बीकानेर 8 अक्टूबर, 2022
श्री जुबिलि नागरी भण्डार पाठक मंच की ओर से गत वर्षो की भांति ही इस बार भी 9 अक्टूबर, 2022 वार रविवार को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक भव्य ‘शरद महोत्सव’-2022 का आयोजन 115 वर्षो प्राचीन संस्था नागरी भण्डार, परिसर में सांय 8 बजे किया जाएगा।
ट्रस्ट के व्यवस्थापक एवं वरिष्ठ साहित्यानुरागी नंद किशोर सोलंकी ने बताया कि उक्त समारोह में देवेन्द्र बिश्नोई पुलिस अधीक्षक (ए.सी.बी), निर्मल शर्मा पूर्व ए.डी.आर.एम (रेलवे), राजेश पुरोहित अधिक्षण अभियंता, नेमीचंद पारीक आर.टी.ओ, राजेन्द्र पंवार उपमहापौर एवं डॉ उमाकांत गुप्त वरिष्ठ आलोचक एवं मधु आचार्य वरिष्ठ साहित्यकार-पत्रकार का विशेष सानिध्य रहेगा एवं सभी विशेष आमंत्रित गणमान्यों एवं कवि-शायरों का स्वागत वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा करेंगे।
शरद महोत्सव के विशेष आयोजन में नगर के हिन्दी, उर्दू एवं राजस्थानी के कवि शायरों को आमंत्रित किया गया है। इस भव्य समारोह का संचालन वरिष्ठ शायर कासिम बीकानेरी एवं वरिष्ठ कवियत्री मोनिका गौड करेगी।
इस अवसर पर सभी आमंत्रित गणमान्य एवं श्रोताण आदि खीर के महाप्रसाद का आनंद भी लेंगे।

You missed