बीकानेर । जनजीवन कल्याण सेवा समिति बाबा रामदेव पार्क के सामने नत्थूसर गेट के बाहर बीकानेर में समिति की महिला प्रकोष्ठ की मीटिंग अध्यक्ष एनण्डीण्रंगा की अध्यक्षता में रखी गई । रंगा ने महिलाओं की संगठन के प्रति निष्ठा भाव को देखते हुए सक्रिय भागीदारी की सराहना की । महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉण्प्रीति गुप्ता ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मार्च को विश्व महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा ।
महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष डॉण्सुषमा बिस्सा ने कहा कि विश्व महिला दिवस पर अनेक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं । सुमन औझा जोशी एवं मधुरिमासिंह ने कहा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाए जिससे वे और अधिक सेवाभावी बन सके । एडवोकेट सुमन शेखावतए श्रीमती सरोज औझा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । समिति के महा सचिव डॉण्एमण्एलण्व्यास ने कहा कि सेवा समिति कार्यालय में होली स्नेह मिलन समारोह 11 मार्च को आयोजित किया जाएगा । कवि.कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि संगठन मे युवा प्रकोष्ठ की आवश्यकता है ।
इस इकाई का गठन कर युवाओं. युवतियों को ज्यादा से ज्यादा जोडा जाए ताकि समाज के हर तबके तक समिति की सेवाएं पहुंच सके । कार्यक्रम में चन्द्रशेखर जोशीए भगतीराम पांडेए चन्द्रमोहन शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । सभी के प्रति आभार डॉ.अजय जोशी ने प्रकट किया ।