13feb2018 om1
नोखा. नोखा में तेज गति से इन्टरनेट चलाने के शौकीन लोगों के लिए नगरपालिका बेहतरीन सौगात लेकर आई है। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर नि: शुल्क वाई फाई सेवा और सीसी टीवी कैमरों की सेवा शुरू जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर और पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, एसडीएम कन्हैयालाल सोनगरा ने शुरू की।

WhatsApp Image 2018-02-09 at 2.50.58 PM

नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने बताया कि कस्बे के लखारा चौक, जोरावरपुरा टंकी, मोहनपुरा टंकी, अम्बेडकर सर्किल क्षेत्र में नि: शुल्क वाईफाई यानि कि तेज गति से चलने वाली इन्टरनेट सुविधा जो कि उपभोक्ताओं के लिए नि:शुल्क रहेगी। नगर पालिका की ओर से ओटीपी जनरेट की जाएगी।

MAX School

इसके अलावा पालिका ने 60 सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलग-अलग मुख्य स्थानों पर लगाए हैं। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस बजट सत्र में कस्बे के विभिन्न स्थानों पर 60 सीसीटीवी कैमरे और लगाने का प्रावधान है। इससे समूचा नोखा तीसरी आंख की नजर में आ जाएगा। जिससे नोखा में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगेगा और पुलिस प्रशासन को भी मदद मिलेगी।