‘‘न्याय रो सारथी’’ एप से विधिक सेवा प्राधिकरण योजनाओं का निशुल्क लाभ उठाए: सचिव न्यायधीश सूद


झुंझनू,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं द्वारा माह अक्टूबर, 2022 में वरिष्ठ नागरिकजनों के कल्याण तथा विधिक अधिकार के संबंध में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिरकण, जयपुर द्वारा माह “ अक्टूबर, 2022” के एक्शन प्लान में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप श्रीमती दीक्षा सूद, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा झुंझुनूं जिले में ऑनलाईन व ऑफलाईन कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। कार्यक्रमों की श्रृंखला मे राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल, झुंझुनूं श्रीमती सूद द्वारा जागरूकता कार्यक्रम व स्वास्थय कैम्प का आयोजन करवाया गया। न्यायधीश श्रीमती सूद ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वरिष्ठ नागरिकजन को संबोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक भावी पीढ़ी को अपने अनुभव प्रदान करने हेतु आवश्यक है। वरिष्ठ नागरिकों ने देश के विकास में अपना योगदान दिया है व देते आ रहे है। श्रीमती सूद ने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे पेंशन आदि योजनाएं संचालित है इसी के साथ विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिकजन के विधिक अधिकार योजना 2016 चलायी जा रही हैै। सरकार द्वारा विभिन्न प्रशासनिक विभागों के माध्यम से योजनाओं की क्रियान्विति की जा रही है तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा तालुका विधिक सेवा समितियों के माध्यम से कल्याणकारी स्कीमों की क्रियान्विति की जा रही है। कार्यक्रम के साथ ही अस्पताल प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वास्थ्य कैम्प का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कैम्प में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकजनों की बी.पी., शुगर, टी.बी., मोतियाबिंद आदि बीमारियों की जांच की। मौसमी बिमारियों से बचाव के उपाय बताये। कार्यक्रम कें डॉ. कपूर थालौर, मनोचिकित्सक, बी.डी.के अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकजन को अपनी उम्र, शारिरीक कमजोरियों, समाज के उनकी तरफ ठण्डे रूख के कारण आने वाली मानसिक बीमारियों तथा मानसिक रूप से परेशानी के साथ आने वाली विभिन्न शारीरिक बीमारियों के खतरनाक परिणाम बताते हुए कहा कि योग सबसे बड़ा सहायक है किसी भी बीमारी के इलाज में आवश्यक है कि हम अपना मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य सही रखे। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सूद ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.11.2022 की जानकारी भी उपस्थित जन को प्रदान की। सचिव श्रीमती सूद ने कहा कि इस लोक अदालत में कुछ अभिनव पहल करते हुए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रालसा 2022 पॉर्टल लॉन्च किया गया है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने प्रकरण दर्ज करवा सकते है अथवा स्वयं दर्ज कर सकते है। इसी क्रम में ‘‘न्याय रो सारथी’’ एप भी रालसा द्वारा जारी किया गया है जिसे रालसा की ऑफिशियल वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है जिसके माध्यम से विधिक सहायता, लोक अदालत आदि किसी भी विधिक सेवा प्राधिकरण की स्कीम के तहत आवेदन किया जा सकता है। इसी के साथ डोर स्टेप काउंसलिंग व प्री-काउंसलिंग कैम्प का भी आयोजन इस दौरान किया जावेगा ताकि कोई भी इच्छुक व्यक्ति जिनके प्रकरण जो न्यायालय में लंबित है को आपसी समझाईश के माध्यम से सुलझाया जा सकेगा। इसी के साथ उक्त डोर स्टेप काउंसिलंग कैम्पों के दौरान निःशुल्क चिकित्सा शिविर, श्रम कार्ड आदि से संबंधित निःशुल्क शिविर तथा प्रशासनिक विभागों द्वारा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु निःशुल्क शिविर भी आयोजित किए जावेंगे ताकि लोक अदालत के साथ ही साथ अन्य लाभ भी आमजन तक पहुंच सके।
इसी के साथ श्रीमती दीक्षा सूद द्वारा आज वन स्टॉप सखी सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेन्टर में साफ-सफाई व्यवस्था, सहायता हेतु आने वाली महिलाओं को दी जाने वाली सुविधायें, आवक-जावक रजिस्टर आदि की जानकारी ली गयी तथा कोविड-19 से बचाव के उपाय साझा किए गए।