बीकानेर। नारी रक्षा फाउंडेसन बीकानेर जिले की टीम ने पब्लिक पार्क के पास शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रदांजलि देकर याद किया। नारी रक्षा फाउंडेसन बीकानेर जिले की जिलाध्यक्ष प्रतिभा सिह सोढा ने बताया कि आज के दिन वेलेंटाइनडे होता है लेकिन हम आज के दिन को शहीद दिवस के रुप में मनाएगे ।
वेलेन्टाइनडे को नई मनाएगे क्योकि यह हमारी संस्कृति में नही है और यह अंग्रेजी प्रथा है इस लिये हम इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाते है । नारी रक्षा फाउंडेसन बीकानेर जिले के सभी कार्यकर्ता ने शहीदों को श्रदांजलि दी । यह कार्यकर्ता मौजूद थे, विद्याया जी ,संतोष राजपुरोहित, ज्योति भाटी , सोनिया मेहरा , नेहा जी , कांता चौहान, किरण चौहान ,सुभाष वाल्मीकि आदि।