बीकानेर। साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के राजस्थानी परामर्श मंडल के संयोजक बनकर बीकानेर लौटने पर बुधवार को वरिष्ठ रंगकर्मी, नाटककार, पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादी का बीकानेर रेलवे स्टेशन पर भावभीना स्वागत किया गया। आशावादी के आचार्य-सुराना मोहल्ला स्थिति निवास ‘कलकतियां भवन तक पहुंचने के दौरान भी शहरवासियों ने पलक-पांवड़े बिछा दिया। सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के चुनाव में आचार्य को राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल का संयोजक चुना गया था। आचार्य अगले पांच साल तक राजस्थानी भाषा और साहित्य के संवद्र्धन के लिए अकादेमी के माध्यम से होने वाले कार्यों का संचालन करेंगे।
इस मौके पर आचार्य ने कहा कि यह महती जिम्मेदारी है और सभी को साथ मिलकर भाषा और साहित्य के विकास के लिए कार्य करना होगा। राजस्थानी भाषा की एक-रूपता नहीं होने और आधुनिक साहित्य की कमी की बात काल्पनिक है, लेकिन इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। बहुत सारे वरिष्ठ रचनाकार हैं, जिनका सृजन अभी तक प्रकाश में नहीं आया है, उनके लिए कार्य किया जाएगा। युवाओं को भी राजस्थानी भाषा में सृजन के लिए जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थानी जन की भाषा है और इस भाषा में रचे हुए साहित्य को आम जन तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। यह कार्य साहित्यकारों के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता देने संबंधी संकल्प राजस्थान विधानसभा से पारित हो गया है, अब केंद्र सरकार को देर नहीं करनी चाहिए। सरकार को अकादेमी से सीख लेनी चाहिए, जिसने देश की प्रमुख 24 भाषाओं में राजस्थानी को जगह दी है।
रेलवे स्टेशन पर मधु आचार्य का स्वागत करने के लिए शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, देहात भाजपा अध्यक्ष सहीराम दुसाद, कांग्रेस के नेता शशिकांत शर्मा, प्रदेश कांग्रेस में सचिव जिया-उर-रहमान आरिफ, शहर कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी, ज्योतिषी हरिनारायण व्यास ‘मन्नासा राजेंद्र व्यास ‘ममू महाराजÓ, भाजपा नेता विजय उपाध्याय, भूपेंद्र शर्मा, विक्रमसिंह भाटी, के.के.शर्मा, पाबूदानसिंह, दुर्गाशंकर आचार्य, शिक्षक व कर्मचारी नेता महेंद्र पांडे, कैलाशसिंह पंवार, भंवर पुरोहित, साहित्यकार बुलाकी शर्मा, राजेंद्र जोशी, मुकेश व्यास, मोहम्मद इरशाद, मोनिका गौड़, डॉ.गौरीशंकर प्रजापत, नगेंद्रनारायण किराड़ू, रमेश भोजक ‘समीरÓ सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
स्टेशन पर पहुंचने पर सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी की छात्राओं ने मधु आचार्य का तिलक लगाकर स्वागत किया। माल्यार्पण से स्वागत करने वालों में भाजपा शहर महामंत्री मोहन सुराना, भाजपा नेता दीपक पारीक, किशोर आचार्य आदि भी शामिल थे।
होटल जोशी के सामने जगमोहन जोशी, कृष्णकुमार व्यास, पार्षद बालकिशन व्यास, ऋषिमोहन जोशी, गौरीशंकर जोशी, आनंद किराड़ू, मनीष गज्जाणी, मोहित रंगा, युवराज सेवग, अशोक पुरोहित, रायचंद मारु, भगवान नाई, मनोज जाट, सुरेंद्र राजपुरोहित, राजेश ओझा आदि से स्वागत किया।
नागरी भंडार के सामने आचार्य का साहित्यकारों ने स्वागत किया। शिवशंकर भादाणी ने तिलक लगाकर राजस्थानी कवि-कथाकार कमल रंगा ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर नेमचंद गहलोत, डॉ.मोहम्मद हुसैन, जाकिर अदीब, गोवर्धन चौमाल, शिवाजी आहूजा, कासिम बीकानेरी, बुनियाद हुसैन जहीन, राजेश अग्रवाल, हरिनारायण आचार्य, उमाशंकर व्यास, भैंरुरतन रंगा, डॉ.तुलसीराम मोदी, कार्तिक मोदी, छगन, पंडित गोपाल, कुलदीप गहलोत, पुखराज सोलंकी आदि ने स्वागत किया। मंदिर परिसर में वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर सोलंकी ने आचार्य को शॉल ओढ़कर स्वागत किया। कोटगेट सट्टाबाजार में कन्हैयालाल सेवग, रामकिसन आदि ने आचार्य का माला पहनाकर स्वागत किया। कोटगेट पर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्त्व में विक्की चड्ढ़ा, मुकेश राजस्थानी, ललित तेजस्वी, आनंदसिंह सोढ़ा, विकास तंवर, अब्दुल रहमान लोदरा, अभिषेक पंवार, नितिन वत्सस, रविकांत वाल्मीकी ने स्वागत किया। यहीं पर शिवशंकर मारु ‘मन्नूÓ ने मास्टर मन्नू एक्सप्रेस की ओर से आचार्य का स्वागत किया। जोशीवाड़ा में सखा संगम की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में चंद्रशेखर जोशी, एनडी रंगा, राजाराम स्वर्णकार, शिवशंकर व्यास, रेणुका व्यास, अशफाक कादरी, बी.एल.नवीन, सुभाष जोशी, अनिल जोशी, मंजूर अली चांदवानी, नमामीशंकर आचार्य ने मधु आचार्य का स्वागत किसा। यहीं पर पंडित उमाशंकर आचार्य, सोहनलाल जोशी, गोपीराम जोशी, अशोक थानवी, हरिकिसन जोशी, मोहनलाल आचार्य, ब्रजमोहन आचार्य आदि ने भी आचार्य को शॉल, माला, श्रीफल आदि से सम्मानित किया। तेलीवाड़ा चौक में रंगकर्मी रामसहाय हर्ष, पत्रकार राजेश ओझा, अश्विनी श्रीमाली, अमरनाथ तिवाड़ी आदि ने मधु आचार्य का स्वागत किया। आचार्य चौक में उपमहापौर अशोक आचार्य के नेतृत्त्व में आनंद व्यास, नरेंद्र आचार्य, ब्रजराज आचार्य आदि ने स्वागत किया।
कलकतिया भवन पहुंचने पर मधु आचार्य ने पिता विद्यासागर आचार्य, बड़े भाई आनंद वि.आचार्य, रामकिसन आचार्य से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी के सीईओ पी.एस.वोहरा,
अनिल आचार्य, टी.राज मारु, राजकुमारी मारु, अनवर उस्ता, अरविंद किशोर आचार्य, शेखर आचार्य, कमल आचार्य, बल्लभ आचार्य, वेद व्यास, अभिषेक आचार्य, महेंद्र आचार्य, योगेंद्र तिवाड़ी, संतोष पुरोहित, राजेश छंगाणी ने भी आचार्य को बधाई दी और माला पहनाकर अभिनंदन किया।