जरूरतमंदों के साथ मनाई दीपावली, मिठाईयां बांट धनराशि की भेंट
450 बच्चों ने लिया पटाखा बहिष्कार का संकल्प, कच्ची बस्ती के 30 बच्चे जुड़ेंगें विद्यालय से

बाड़मेर । इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से सर्वादय अहिंसा अभियान के तहत् त्रि-दिवसीय अहिंसा अभियान का आयोजन किया जा रहा है । जिस कड़ी में अभियान के दूसरे दिन रविवार को महावीर सर्किल के पास जरूरतमंदों के साथ दीपावली कार्यक्रम ज्ञान वाटिका जूना केराडू मार्ग एवं जैन साधार्मिक सेवा समिति के सहयोग से सामाजिक कार्यकर्ता व अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में आयोजित हुआ ।

इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन रविवार को शहर के वार्ड संख्या 10 स्थित महावीर सर्किल के पास जरूरतमंदों के साथ दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें चौहटन चौराहा के आसपास स्थित कच्ची बस्ती के जरूरतमंदों बच्चों, महिलाओं व पुरूषों के साथ कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें मिठाईयां, नये कपड़े व धनराशि भेंट कर दीपावली का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में ज्ञान वाटिका जूना केराडू मार्ग के बच्चों ने जरूरतमंद बच्चों को मिठाई, बिस्किट व कपड़े भेंट कर दीपावली मनाने का आनन्द लिया । दीपावली पर्व पर अपनों की तरह खुशियां प्राप्त कर कच्ची बस्ती के बच्चों व महिलाओं ने भी खूब खुशी व आनन्द जाहिर किया और स्वयं को मेहनत कर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया ।

अभियान संयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने जरूरतमंद बच्चों व महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कच्ची बस्ती व सड़क किनारे रहने वालों के लिए अब जागने का समय आ गया है । उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाई, महिलाओं को स्वच्छता, साफ-सफाई व पुरूषों को मेहनत के कार्यां से जुड़ने की जरूरत है । अमन ने कहा कि हर घर श्री लक्ष्मी का वास हो, सबको प्यार, खुशियां और समृद्धि मिले । त्रि-दिवसीय अहिंसा अभियान में अब तक 450 बच्चों ने पटाखा बहिष्कार का संकल्प लिया । जो जीवदया का पालन करते हुए पटाखे नही जलायेंगें तथा बचत धनराशि जरूरतमंदों में वितरण करेंगें ।

विद्यालय से जुड़ेंगें कच्ची बस्ती के बच्चे
सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि दीपावली उत्सव कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने स्वयं को विद्यालय जोड़ने का संकल्प लिया । जिस कड़ी में कच्ची बस्ती के तकरीबन 30 से अधिक बच्चे विद्यालय में दाखिला लेंगें । ये सभी प्रथम बार विद्यालय से जुडेंगें ।

कार्यक्रम में ज्ञान वाटिका जूना केराडू मार्ग के बच्चों सहित समाजसेवी अबरार मोहम्मद, गौतम संखलेचा सांख, ज्ञान वाटिका संचालिका प्रीति संखलेचा, आरती बोथरा, राजू गोलेच्छा, हाकमसिंह, अध्यापक दलपतसिंह सहित ज्ञान वाटिका के बच्चे, मोहल्ले के महिला-पुरूष आदि उपस्थित रहे ।