-मदन वसंत भूषण गौरव सम्मान”, “प्रतिभा गौरव सम्मान” एवं साहित्य गौरव सम्मान से किया गया अलंकृत


रीवा- 31 अक्टूबर! बैतूल के बालाजीपुरम में आयोजित अखिल भारतीय कवि समागम में रीवा के युवा कवि सिद्धार्थ श्रीवास्तव को तीन साहित्यिक सम्मानों से सम्मानित किया गया! बैतूल की साहित्यिक संस्था श्री वागेश्वरी साहित्य परिषद द्वारा “मदन वसंत भूषण गौरव सम्मान”, समाजसेवी स्व. श्री पंछीलाल जी वेले स्मृति “प्रतिभा गौरव सम्मान” एवं नर्मदा आह्वान सेवा समिति नर्मदापुरम द्वारा “साहित्य गौरव सम्मान” से सिद्धार्थ को सम्मानित किया गया!
उक्त आशय की जानकारी युवा कवि अभिनव सिंह बघेल ने आज यहां पर जारी अपनी एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति में दी है!
श्री सिंह ने अपनी विज्ञप्ति में आगे बताया कि उक्त कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से नामचीन कवि कवयित्री कार्यक्रम में उपस्थित हुए! जिनमें पूर्व सांसद सर्वश्री ओमपाल सिंह निडर, राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश अध्यक्ष शंभू सिंह मनहर, पंकज अंगार, नीतेश नैश, भुवन सिंह धांसू, मुकेश मासूम, महेंद्र मधुर, छाया गुप्ता, प्रमिला किरण, श्वेता मिश्रा, दीपिका कटरे एवं अस्मिता आरजू आदि शामिल थे! कार्यक्रम का आयोजन कैप्टन किशोर कर्रैया एवं संयोजन दीपक साहू सरस ने किया!
सिद्धार्थ श्रीवास्तव को सम्मानित किए जाने पर समाजसेवा एवं साहित्य जगत के जिन महत्वपूर्ण लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है उनमें प्रमुख रूप से जन अभियान परिषद के उप निदेशक अमिताभ श्रीवास्तव, संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक, समाजसेवी विक्रांत द्विवेदी, कौशलेश मिश्रा, संकल्प परौहा, प्रकाश द्विवेदी, शशि मिश्रा, सुजीत द्विवेदी, लईक खान, वरिष्ठ समालोचक डॉ चंद्रिका चंद्र, वरिष्ठ रचनाकार गिरिजा शंकर शुक्ल गिरीश, वरिष्ठ साहित्यकार एवं सिद्धार्थ के गुरु सुभाष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ला, वरिष्ठ साहित्यकार जगजीवन लाल तिवारी, कवि रामसुन्दर द्विवेदी, रामलखन केवट जलेश, डॉ राजेन्द्र गुप्ता बैकुंठपुरी, अनिल अयान, जानकी प्रसाद पांडेय, साकेत श्रीवास्तव, शुभम शर्मा, अनिल सागर, दिप्तेश तिवारी, शिवांशु तिवारी एवं हिमांशु तिवारी आदि शामिल है!