

बीकानेर। ट्रेन के चपेट में आने से युवती का एक पैर कट गया । जिसे गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है । जानकारी के अनुसार घटना शहर के नागणेचेजी मंदिर के पास की है । जहां ट्रेन से युवती का पैर कटकर अलग हो गया । युवती का नाम सारा चौहान देशनोक निवासी बताया जा रहा है । फिलहाल युवती का ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी है ।
