

जयपुर। राजस्थान टैंट डिलर्स किराया समिति (रजि ) शामियाना परिवार के चेयरमैन डॉ रवि जिंदल व अध्यक्ष रासबिहार शर्मा ने सुयक्त रूप से घोषणा की है की सीकर गोलीकांड में शिकार हुए निर्दोष किसान कड़वासरा की तीनो पुत्रियों कोनिका, बीना, और मोनिका के विवाह में निशुल्क टैंट की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। इस दुखद घटना पर उन्होंने गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की और परिजनों को सांत्वना प्रकट कर शोक व्यक्त किया।
