बीकानेर। हिन्दू जागरण मंच की ओर से हिन्दू धर्म यात्रा का आयोजन 18 मार्च को बीकानेर शहर मे किया जाएगा। इस यात्रा में यूं तो पूरे शहर के अलग-अलग हिस्सों से वार्डवार टोलियां एम.एम. ग्राउंड पहुंचकर मुख्य रैली में शामिल होंगी। इस क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्यताओं द्वारा पिछले दो दिनों से लगातार कार्यकर्ता एक-एक घर जाकर रैली से संबंधित पेंपलेट और भगवा ध्वज का वितरण कर रहे हैं और वार्डवासियों से इस रैली को सफल बनाने की अपील की रहे हैं।
पूरे वार्ड में मुख्य मार्गों पर भगवा ध्वज लगाए जा रहे हैं। साथ ही पूरे वार्ड को रंगीन रोशनी से सजाया जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अनिल पाहूजा ने बताया कि इस मुहिम के तहत रोजाना रोजाना सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक सघन जनसंपर्क किया जा रहा है और वार्डवासियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को दोपहर 12 बजे पारीक चौक से वार्ड की धर्मयात्रा निकाली जाएगी जो पूरे वार्ड के मुख्य मार्गों से होते हुए जस्सूसर गेट के रास्ते एम.एम. ग्राउंड पहुंचेगी और मुख्य यात्रा में शामिल हो जाएगी।
अनादि ने बताया कि समस्त वार्डवासियों से अपील की गई है कि यात्रा वाले दिन प्रत्येक घर के आगे रंगोली सजाई जाए और इस हिन्दू धर्मयात्रा को सफल बनाया जाए। इस अवसर पर बीकानेर शहर जिला महामंत्री पाबूदान सिंह राठौड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के बीकानेर जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान, मंच के राजकुमार भाटिया,राजु बडगूजर, राजु पंडित, विजय शंकर गहलोत, बाबा फूलेनाथ, पंडित लक्ष्मीनारायण,अजित सिंह तंवर ओर अनेक कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने में जुट हुए हैं।
बांटे पीले चावल
हिंदू धर्म यात्रा के लिए गौड़ सभा भवन में रानी बाज़ार की मीटिंग आयोजित की गई। हिन्दू जागरण मंच के संयोजक जेठानंद व्यास ने कहा कि हिन्दू नववर्ष को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है, प्रचार सामग्री घर-घर वितरित हो रही है। साथ ही घर-घर जाकर हिन्दू धर्म यात्रा में शामिल होने के लिए पीले चावल बांटे। इस अवसर पर भानु प्रताप,प्रकाश, इशु खत्री , जीवन,अंकित भारद्वाज, बनवारी लाल शर्मा , संजय शर्मा व सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुए।
भगवा वाहन रैली को लेकर बैठक आयोजित
सीकर। फुले ब्रिगेड द्वारा 17 मार्च को आयोजित होने वाली भगवा वाहन रैली को लेकर सैनी मन्दिर में बैठक का आयोजन किया गया। संगठन के उप जिला प्रमुख शंकर लाल ने बताया कि बैठक में भगवा वाहन रैली संयोजक रतन लाल सैनी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए रतन लाल सैनी ने कहा कि हिन्दू नव वर्ष चैत्र शुक्ल एवं वर्षप्रतिपदा की पूर्व संध्या पर सीकर शहर में विशाल भगवा वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर धर्म प्रेमी हिन्दू की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। बैठक में फुले ब्रिगेड जिला प्रमुख जयप्रकाश सैनी ने ब्रिगेड के पदाधिकारियों से अपने क्षेत्रों में रामनवमी महोत्सव के लिए हिन्दू जागरूकता बैठक आयोजित करवाने का आह्वान किया और कार्यकर्ताओं को क्षेत्र और वार्ड प्रभारी बनाकर बैठकें सम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में शंकर लाल सांखला, राज कटारिया, महेन्द्र किरोड़ीवाल, राकेश कटारिया, पुष्कर सिंगोदिया, सुनील घोराणा, सुभाष सैनी, कॉमर्स कॉलेज उपाध्यक्ष विजय कुमार सैनी, शंकर नाई, शंकरलाल कारोडिय़ा, नरेश सैनी, ओमप्रकाश सैनी, पंकज सैनी, रवि सैनी, मुकेश सैनी, राजू सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश कुमार सैनी को फुले ब्रिगेड जिला उप प्रमुख पद पर नियुक्ति दी गई है।