बीकानेर। संत कंवर राम सिन्धी समाज ट्रस्ट व समाज की सहयोगी संस्थाएं भारतीय सिन्धु सभा, मातृशक्ति सत्संग मंडली की ओर से तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का आगाज आज 16 मार्च को धोबी तलाई में संत कंवरराम सिन्धी धर्मशाला में झण्डो झूले मुहिंजे झूलण जो फ्लैक्स का लोकार्पण कर किया गया। चेटीचण्ड का मुख्य समारोह 19 मार्च 2018 सोमवार को भव्य शोभायात्रा के साथ मनाया जाएगा। फ्लैक्स लोकार्पण समारोह में सरला पंजाबी, केवां वलीरमानी, रुक्मणी वलीरमानी, देवी नवानी, कमला सदारंगानी, वर्षा लखाणी, कांता हेमनानी, भारती ग्वालानी, कला वलीरमानी ने फ्लैक्स लोकार्पण के बाद आह्वान करते हुए कहा कि सिन्धी समाज के मुख्य महोत्सव चेटीचण्ड पर युवाओं की भागीदारी सर्वाधिक सुनिश्चित करते हुए बालकों को भी जोड़ा जाए।

इस अवसर पर मुख्य महोत्सव के दिन 19 मार्च को भव्य शोभायात्रा की तैयारियों के लिए रखी गई बैठक में चेटीचंड मेला कमेटी का गठन किया गया । ट्रस्ट के किशन सदारंगानी एवं मनीष भगत ने बताया कि कमेटी के तहत ं तेजप्रकाश वलीरमानी, श्याम वाधवानी, महानंगर सम्पर्क प्रमुख बनाए गए।

इस बैठक में मनुमल सदारंगानी, दीपचंद, रमेश सदारंगानी, राजेश वलीरमानी को महानगर संयोजक बनाया गया है। शोभायात्रा मुख्य संयोजक किशन सदारंगानी ने बताया कि इस बार 15 से अधिक विभिन्न झांकियों को सजीव पात्रों से सुसज्जित कर हरियाणा होटल धोबीतलाई के पास से रवाना कर स्टेशन रोड, कोटगेट, केईएम रोड, शार्दूल सिंह सर्किल, जूनागढ़, सूरसागर , सदर थाना रोड से रथखाना अमरलाल मंदिर, संत कंवर राम मंदिर, साधु वासवानी सेंटर तक सिन्धी लोक नृत्य छेज के साथ ले जाया जाएगा वहां से शोभायात्रा अपने आरंभिक स्थल धोबीतलाई वापस पहुंचेगी जहां पर झूलेलाल जी की अखंड ज्योत का विसर्जन जलकुंड में किया जाएगा। ट्रस्ट से संबंधित सेवा प्रमुख मोहन थानवी ने बताया कि शोभायात्रा में गणेशजी, झूलेलालजी सहित देवी देवताओं व भारत माता के सचेतन पात्रों का चयन कर उन्हें समाज के कलाकारों के साथ विशिष्ट आमंत्रित अनुराग कला केंद्र के रंगकर्मी सजाएंगे।
17 मार्च 2018 को सुबह 9 बजे परदेशियों की बगेची में दीपमाला एवं झूलण जी झणकार सिन्धी लोक भजनों का आयोजन समाज के गणमान्य लोगों के सान्निध्य में किया जाएगा।