-काठमांडू से पोखरा जा रहा था विमान, विमान में 68 यात्री व 4 क्रू मेंबर थे मौजूद
-अब तक 40 शव बरामद


काठमांडू।रविवार को सुबह करीब 10.50 बजे के आसपास नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रही यति एयरलाइंस का यात्री फ्लाइट अचानक क्रैश हो गया। इस बड़े और भयानक हादसे के बाद नेपाल में हड़कंप व अफरातफरी का माहौल है।
यति एयरलाइंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 72 सीटों वाला यति एयरलाइंस का विमान 9N-ANC,ATR-72 500 काठमांडू से सुबह 10.32 पर पोखरा के लिए उड़ान पर था। विमान में 4 क्रू मेंबर और 68 यात्री सहित कुल 72 यात्री सवार थे। यात्रियों में 37 पुरुष, 25 महिला, 3 बच्चा व 3 शिशु सवार थे। यति एयरलाइंस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रशियन, 2 कोरियन, 1 अर्जेन्टीन, 1 ऑस्ट्रेलियन, 1 आयरिश व 1 फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। विमान का 10.50 पर कंट्रोल रूम से अचानक सम्पर्क टूट गया।
बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यह भयानक हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग लग गयी और पहाड़ी से टकराने के बाद विमान गहरे खाई में जा गिरा। यह हादसा पुराने पोखरा एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुआ।
इस भयानक हादसे को देखने के लिए जहां लोगों की भारी भीड़ दुर्घटना स्थल पर मौजूद है वहीं नेपाली सेना, सशस्त्र प्रहरी बल, रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग टीम व नेपाली प्रहरी के जवान बचाव कार्य में लगी हुई है, और अब तक 40 शवों को बरामद किया जा चुका है। विमान चालक दलों के सदस्यों में कमल के.सी., अंजू ख़ातिवारा, सृजना होंगचुंग व ओसिन आले मगर का नाम शामिल है।