जयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तत्वाधान में प्रदेश में 23 जिला न्यायक्षेत्र मुख्यालयों पर “ लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम “ कार्यालय संस्थापित किए गए हैं। जिला न्यायक्षेत्र मुख्यालयों पर संस्थापित लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम का प्रशिक्षण कार्यक्रम 19.से 22. जनवरी तक राजस्थान पुलिस अकादमी, पानीपेच, जयपुर में आयोजन किया जा रहा है। लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 19. जनवरी को राजस्थान राज्य पुलिस अकादमी, जयपुर में किया गया।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त सचिव, ने बताया कि 23 न्यायक्षेत्रों में चयनित 67 लीगल एड डिफेंस काउसिंल जिनमें 22 चीफ लीगल एड डिफेंस काउसिंल एवं 09 डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउसिंल का प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 व 20 जनवरी को तथा 36 असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउसिंल का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 21 व 22. जनवरी को होगा।
विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 यथा संशोधित, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नियम, 1995 एवं विनियम 1999 (यथा संशोधित) के प्रावधानों के तहत् “न्याय सबके लिए “ के चरित्रार्थ के प्रयोजनार्थ आम जन के हितार्थ निःशुल्क लीगल एड डिफेंस की व्यवस्था की गई है।