स्काउट गाइड क्षेत्र में मिला मेडल ऑफ मेरिट अलंकरण

बीकानेर। राजस्थान के राज्यपाल द्वारा शनिवार को भारत स्काउट एवं गाइड बीकानेर के स्थानीय संघ सचिव बृज मोहन पुरोहित एवं एम.एस. कॉलेज की व्याख्याता धनवंती विश्नोई को मेडल ऑफ मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें ये अवार्ड जयपुर में जगतपुरा स्थित स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में दिया गया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के सचिव रविनन्दन भनोत की ओर से जारी पत्र के अनुसार पुरोहित एवं विश्नोई को यह अवार्ड राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड को अमूल्य योगदान देने के लिए दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा निदेशालय बीकानेर से सेवानिवृत बृजमोहन पुरोहित को 25 साल से अधिक स्काउट गाइड के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है। पुरोहित इससे पहले राष्ट्रपति पुरस्कार एवं राष्ट्रीय पर्व पर संभागीय आयुक्त बीकानेर सहित अनेकों पुरस्कारों से भी सम्मानित हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार बीकानेर का गौरव बढ़ाने वाले बृज मोहन पुरोहित व धनवंती विश्नोई का 26 मार्च को बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सुबह 10 बजे स्वागत किया जाएगा।