22 साल पहले जिसकी नीवं रखी थी आज पुरा होते देख सुकुन मिला-मेवाराम जैन
महाप्रसादी एवं सम्मान समारोह के साथ प्रतिश्ठा महोत्सव हुआ सम्पन्न

बाड़मेर। ऑफिसर कॉलोनी स्थित मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के 4 दिवसीय कार्यक्रम का समापन महाप्रसादी एवं भामाशाह, कार्यकर्ता सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ। मंदिर अध्यक्ष एवं पुजारी गजेंद्र रामावत ने बताया कि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी,राजस्थान गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह जेतावत,आरएएस अधिकारी अशोक गोयल,बाड़मेर जेल के जेलर रोहित कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष सरूप सिंह खारा, केयर्न वेदांता सीएसआर हैड हरमीत सेहरा, युवानेत्री मृदुरेखा चौधरी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि धर्म के कार्य करते युवा की टीम को देखकर बड़ी खुशी हो रही है। किसी भी कार्य की सफलता टीम पर निर्भर करती हैं। युवाओं की टीम ने सफलता का नया अध्याय लिख दिया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुझे ये बताते हुए अपार खुशी हो रही है कि 22 साल पहले जिसकी नींव नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए मैंने रखी थी आज वो मूर्त रूप ले चुका है। आज मेरे जीवन के यादगार पलो में से एक है। में आभारी हूं कि इस अवसर पर मुझे बुलाकर जो गर्व की अनुभूति करवाई है। इस अवसर पर बाड़़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं नगर परिशद् सभापति दीपक परमार ने 51-51 हजार देने की घोशणा करते हुए मन्दिर के लिए हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया। आरएएस अधिकारी अषोक गोयल ने कहा कि धर्म की महिमा तो अपरम्पार है थार के युवा हर कार्य में सक्षम है। केर्यन वैदान्ता सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने कहा कि धर्म और आस्था का कोई सानी नही है। सृश्टि धर्म पर टिकी है,अगर हमारी आस्था पकी है तो ईष्वर हमें किसी ना किसी रूप में मिल जाते है। रामावत ने बताया कि 52 भामाशाह,100 से अधिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मन्दिर प्रागण में लगे फव्वारें का षुभारंभ भी किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण बोथरा एवं जगदीष पंवार ने किया।
हजारों भक्तों ने ग्रहण की महाप्रसादी- प्रतिश्ठा समापन के बाद महाप्रसादी के आयोजन में हजारों भक्तों ने षिकरत करते हुए महाप्रसादी ग्रहण की। समिति अध्यक्ष गजेन्द्र रामावत ने बताया कि प्रतिश्ठा के बाद लक्ष्मी नगर वासियों ने ही तय किया कि महाप्रसादी का आयोजन होना चाहिए। लक्ष्मी नगर वसियों ने मिलकर महाप्रसादी का आयोजन कराया। अतःगंगागिरी मठ के महन्त खुषालगिरी महाराज ने इस आयोजन को सफल बनाने वाले प्रत्येक भामाषाह,कार्यकर्ता एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म के प्रति युवाओं की जवाबदेही को देखकर अपार हर्श हुआ। युवा धर्म की रक्षा करते आने वाली अपने संस्कारों की रक्षा कर पाएगें।
महाषिवरात्री का लगेंगा भारत 13वां त्रिषुल- भारत में अब तक 12 ज्योर्तिलिंगो पर लग चुका विषेश डिजायन का त्रिषुल षिवरात्री के महापर्व पर बाड़मेर में लगेगा। समिति के जसवन्तसिंह चौहान के मुताबिक छिदवाडा मध्यप्रदेष के भोले भक्तों की टीम की ओर से इसे विषेश डिजायन किया गया है।