– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपै ज्ञापन में पुनर्गठन की मांग*
– प्रदेश स्तरीय आंदोलन की दी धमकी
जोधपुर। ऊर्जा विभाग में मंत्रालय कर्मचारियों के पदों के पुनर्गठन करवाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को जोधपुर डिस्कॉम के मुख्य अभियंता एम एल मेघवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष लिखमाराम जाखड़ ने बताया कि मंत्रालय संवर्ग के विभिन्न पदों के पुनर्गठन हेतु राजस्थान सरकार ने डिस्कॉम को निर्देशित किया था। जिसको लेकर संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी एक परिपत्र को राजस्थान सरकार के अधीन संचालित समस्त विद्युत निगमों में मंत्रालय सवर्ग के पदों पर लागू करवाने का आदेश प्रेषित किया हुआ है। जिसे वर्तमान में सभी विद्युत निगमों के अधीन कार्यरत मंत्रालय के विभिन्न पदों का पद एवं समस्त विद्युत निगम के सभी मंत्रालय कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सके। वहीं बताया कि राजस्थान सरकार के आदेशानुसार मंत्रालय स्वर्गीय स्वीकृत पदों का पुनर्गठन तथा वर्ष में दो बार डीपीसी करवाई जाए। अन्यथा जयपुर में प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की व डिस्कॉम निगम प्रशासन की होगी।