-सामाजिक अधिकारिता शिविर का किया गया आयोजन
-संस्थाओं के कार्यों की अतिथियों ने की सराहना

गुरुग्राम। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से यहां रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भारत सरकार की एडिप योजना एवं गिसेक एंड डेवरियंट इंडिया प्रा. लि. की सीएसआर योजना के तहत दिव्यांगों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, टीबी मरीजों को कंबल, हाईजीन किट, डाइट राशन दिया गया। प्रवासी मजदूरों को भी राशन दिया गया।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की व्यवस्तता के चलते उनकी पुत्री आरती राव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल पहुंचे। कार्यक्रम में सहायक उपकरण उपलब्ध कराने में क्रियान्वयन संस्था भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) व जिला प्रशासन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम का भी सहयोग रहा। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव व रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन शर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि आरती राव ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी पूरे देश में सेवा के कार्यों को बेहतरी से कर रही है। प्राकृतिक आपदाओं, कोरोना महामारी में हम सबने रेडक्रॉस सोसायटी के काम को नजदीक से देखा है। सोसायटी के सदस्यों ने अपनी जान खतरे में डालकर कोरोना से प्रभावित लोगों को भोजन, दवा व अन्य सुविधाएं पहुंचाई। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से देश के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है।
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि हर जिला से 5 युवाओं यानी प्रदेशभर से 110 युवाओं को प्रशिक्षण देकर प्राकृतिक आपदा में सहयोग करने के लिए तैयार करेंगे। पिछले वर्ष 3968 शिविर लगाकर 2 लाख 61 हजार 631 यूनिट रक्त एकत्रित किया। हम किसी रोगी को रक्त की वजह से नहीं मरने देंगे। रेडक्रॉस सोसायटी का ध्येय ही सेवा है। सेवा के कार्यों में संस्था के सदस्य कभी पीछे नहीं रहते। अधिक से लेकर कर्मचारी सदा जनहित के कार्यों को गति देते हैं। कार्यक्रम में रेडक्रॉस टीम, टीआई टीम व फस्र्ट एड लेक्चरर की अहम भूिमका रहा।
इस अवसर पर कैनविन फाउंडेशन से नवीन गोयल, एलिम्को से डा. सिद्धार्थ, गगनदीप सिधू, एक उड़ान संस्था से कल्याणी सचान, री-अर्थ लाइफ से रितुराज अग्रवाल, सत्वा पूर्ण संस्था से देवर्षि सचान, नवकल्प फाउंडेशन से अनिल आर्य, गुडग़ांव विकास मंच से अजय शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता आरपी हंस, रविंद्र जैन एडवोकेट, मानवता शिक्षा स्वास्थ्य फाउंडेशन से पंकज रोहिल्ला, विरेंद्र यादव, नटराज वेलफेयर फाउंडेशन से दीपक गुप्ता, आयुष विभाग से नितिका शर्मा, डोनाल्डसन फिल्ट्रेशन सॉल्यूशन से मनोज पांडेय, एक्चुऐशन अकादमी से मिनाक्षी तुषीर, साईं दान फाउंडेशन से संदीप तेवतिया, कश्मीरी जैन, करुणांजलि फाउंडेशन से करुणांजलि, सहज शक्ति फाउंडेशन से मिनाक्षी रंजन, वी केयर फाउंडेशन से पल्लवी शर्मा, मोनिका पाहुजा, किड्जी स्कूल से नीरज जाजू, रितु मेहरा, पारुल, पूजा गुप्ता को समाजसेवा के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।