जयपुर। एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट की ओर से किए संशोधन को वापिस लिए जाने की मांग को लेकर दलित समाज के लोगों ने 2 अप्रैल को जमकर हंगामा किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि 10 अप्रैल को समाज के अन्य लोग भारत बंद करेंगे।
इसको लेकर अब करणी सेना के संयोजक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि 10 तारीख को जो भी आंदोलन होगा उसमें करणी सेना का कोई योगदान नहीं होगा और फिलहाल उन्हें इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है कि आखिर यह कौन कर रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को जो कुछ भी हुआ वो दुखद है आज देश के 39 शहर बंद है तो सिर्फ उनके विरोध में। यह विरोध व्यापारी कर रहे हैं। हमारा इसमें कोई हाथ नहीं है।