जयपुर। लम्बे समय तक इंतजार के बाद राजस्थान एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट मंत्री श्री शांति धारीवाल ने बिल पेशकिया।अखिल भारतीय सयुक्त अधिवक्ता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हितेष बागड़ी,पूर्व उप पुस्तकालय सचिव राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कई दिनों से सरकार के सभी मंत्री मंडल को ज्ञापन देकर इस बात को रखने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे थे। मुख्यमंत्री महोदय समेत राज्य सरकार के मंत्रिमंडल व विधायकगणों को ज्ञापन सौंपा।
श्री सुखराम विश्नोई सिंचाई मंत्री, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, कैबिनेट मंत्री, प्रमोद जैन खान मंत्री,सुभाष गर्ग मंत्री, परसादी लाल मीणा मंत्री,प्रताप सिंह खाचरियावास मंत्री, श्रीमती जाहिदा खान शिक्षा राज्य मंत्री, डॉ राजकुमार शर्मा विधायक,कैलाश मीना विधायक,बलवान पूनिया विधायक,रामलाल मीना विधायक समेत कई अन्य विधायक गणों को ज्ञापन सौंपकर 15 मार्च को सरकार बिल पेश करेगी जिसके समर्थन में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाया जाए। हितेष बागड़ी प्रदेश अध्यक्ष, योगेश कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, हितेंद्र सिंह महामंत्री, हितेश यादव उप सचिव, आमिर अंसारी, नदीम मजाहिर, दर्शन श्री वर्मा, त्रिभुवन,विष्णु समेत अन्य अधिवक्ता गण मौजूद होकर सभी को ज्ञापन सौपा। हितेष बागड़ी ने बताया कि सभी को ज्ञापन सौंपकर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने विधानसभा में सरकार बिल पेश 15 मार्च को करती हैं तो सभी उसका समर्थन करे। ताकि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित हो। आज अधिवक्ता सुरक्षित नहीं हैं।कई अप्रिय बड़ी घटनाएं हुई है। हम सयुक्त संघर्ष समिति के साथ है हर अधिवक्ता परिवार के साथ असुरक्षित महसूस करता है, इसलिए सरकार बिल पेश कर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तुरंत प्रभाव से लागू करे।