बीकानेर। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता तथा जिला पुलिस अधीक्षक संवाई सिंह गोदारा ने सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल को भारत बंद से संबंधित वायरल हो रहे मैसेज की ओर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल को भारत बंद से संबंधित मैसेज वायरल हो रहे हैं, जबकि किसी भी संगठन अथवा संस्था द्वारा इसकी जिम्मेदारी नहीं ली गई है।

ऐसे में आमजन इन अफवाहों से भयभीत नहीं हों तथा इस ओर ध्यान नहीं देते हुए सदैव की भांति अपने दैनिक क्रियाकलाप करें। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा किसी भी प्रकार से शांति भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ पूर्ण सख्ती से निपटा जाएगा।

उन्होंने कहा है कि बीकानेर सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के लिए जाना जाता है। प्रत्येक शहरवासी इस सद्भाव को कायम रखें तथा किसी प्रकार की अफवाहों की ओर ध्यान नहीं दें। इस दौरान आमजन किसी प्रकार की अफवाह की जानकारी अथवा किसी प्रकार की शिकायत जिला कलक्टर कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0151-2226031 तथा पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0151-2220601 पर दे सकते हैं।