बीकानेर। आप मुस्तैद हैं तभी तो अमन कायम है और हम सुरक्षित हैं। यह बात मंगलवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने न्यास परिसर में 16वीं बटालियन के जवानों से मुलाकात के दौरान कही।
न्यास सचिव आर.के. जायसवाल ने बताया कि बंद की अफवाहों के चलते बीएसएफ के जवान सुरक्षा के लिहाज से शहर में तैनात रहे। इसी दौरान अल्पाहार व जवानों के उत्साहवर्धन हेतु न्यास अध्यक्ष रांका ने उनसे मुलाकात की।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों व सदर थाना सीआई लक्ष्मण सिंह ने भी न्यास अध्यक्ष रांका का आभार जताया। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद रमेश भाटी, प्रणव भोजक, दिनेश चौधरी, मनोज पडि़हार सहित अनेक जन उपस्थित रहे।