

बीकानेर । अवैध खनन की मिल रही शिकायतों पर बीकानेर में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। खाजूवाला तहसील क्षेत्र के कुण्डल ग्राम पंचायत में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बङी कार्यवाही सामने आई है। आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के सुपरविजन में इसे क्रियान्वित किया गया। इसके तहत सीओ खाजूवाला विनोद कुमार, श्योराम एसडीएम खाजूवाला तथा राजेन्द्र कुमार एसडीएम छतरगढ के नेतृत्व में अरविन्द सिंह थानाधिकारी खाजूवाला, जयकुमार थानाधिकारी छतरगढ, फॉरेस्ट विभाग के रेंजर व उनका जाब्ता, नायब तहसीलदार अनोपाराम दंतौर द्वारा प्रशासन तथा पुलिस व अन्य संबंधित विभाग के साथ संयुक्त रूप से कुण्डल ग्राम पंचायत में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से खनन करने पर अलसुबह बड़ी कार्यवाही की गई। इस एरिया में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी, इस कड़ी में देर रात सूचना मिली कि खनन के लिए बड़ी संख्या में वाहन तथा अन्य मशीनें पहुंची हैं।
प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों को देर रात सूचना मिली थी कि कुण्डल ग्राम पंचायत में वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन के लिए बड़ी संख्या में वाहन तथा अन्य मशीनें आई हुई है जो रात के अंधेरे का लाभ उठाकर अवैध रूप से खनन कर रहे है। सूचना पर एसडीएम खाजूवाला, एसडीएम छतरगढ तथा वृताधिकारी खाजूवाला के नेतृत्व में पुलिस थाना खाजूवाला व छतरगढ के थानाधिकारी मय जाब्ता तथा वनविभाग के रेंजर मोहन मीणा व उनका जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां करीब 15 ट्रेलर खाली तथा 03 ट्रेलर जिनमें अवैध जिप्सम भरा था व एक एलएनटी मशीन अवैध रूप से खनन करना पाया गया।
मौजूदा जाब्ता द्वारा उनको चारों तरफ से घेरकर पकड़ा गया। सभी वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए एसडीएम खाजूवाला के द्वारा वन विभाग को निर्देशित किया गया जिस पर वन विभाग के द्वारा उक्त सभी वाहनों को जब्त किया गया। खनन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उन्हें अवैध खनन स्थल के सम्बन्ध में रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया। वन विभाग द्वारा समस्त जब्तशुदा वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में एक व्यक्ति को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।