

रींगस (सुशील कुमार वर्मा)।कस्बे के वार्ड नंबर 32 के पार्षद मंगल चंद निठारवाल के निधन के बाद 7 मई को होने वाले उपचुनाव को लेकर मंगलवार को नगर पालिका में 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए, निर्वाचन अधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि भंवरी देवी पत्नी मंगलचंद निठारवाल, सुमेर सिंह निठारवाल पुत्र चौथमल निठारवाल, सुरेंद्र सिंह निठारवाल पुत्र बाबूलाल निठारवाल, तेजपाल कुमावत पुत्र जगदीश प्रसाद कुमावत, हरीश गुर्जर पुत्र फूलचंद गुर्जर ने पार्षद पद हेतू नामांकन भरा है। नामांकन पत्रों की समीक्षा 26 अप्रैल को की जाएगी, आवेदन वापस लेने की तिथि 28 अप्रैल, चुनाव चिन्ह आवंटन 29 अप्रैल को तथा मतदान 7 मई को होगा। 8 मई को परिणाम घोषित किया जाएगा, गौरतलब है कि 5 अगस्त 2022 को वार्ड नं 32 के पार्षद मंगल चंद निठारवाल का निधन हो गया था उसके बाद से ही पार्षद का पद खाली चल रहा है।
