

बीकानेर।अमर सिंह पुरा विकास समिति बीकानेर ने शुक्रवार को श्री शिवनाम सिंह , श्री नदीम , एवं टीम ऑवर फॉर नेशन के वे सदस्य जो अमर सिंह पूरा में निवास करते है , उन सभी को सम्मानित किया।
इन सभी लोगो को हाल ही में बीकानेर स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में राव बीकाजी संस्थान , जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन लाल मेघवाल , राज्य के केबिनेट मंत्री श्री बुलाकी दास कल्ला , महापौर एवं उप महा निरीक्षक सीमा सुरक्षा बल द्वारा सम्मानित किया गया था।
समिति का मानना है की इन लोगो के कारण इस क्षेत्र के लोगो का झुकाव सकारात्मक कार्यो में होने लगा है
कार्यक्रम का सचालन श्री नवनीत सिंह भदौरिया ने किया दिया डॉ फारूक अहमद ने सम्मानित लोगो का परिचय दिया। श्रीमती वंदना शर्मा ने सबका धन्यवाद प्रेषित किया।