

रींगस (सुशील कुमार वर्मा)। तहसील क्षेत्र में दादा की इच्छा पर लाडो को बेटों की तरह घोड़ी पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ बिंदौरी निकाली, नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में मोतीराम घोड़ेला ने पोती को घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकालने की इच्छा जताई थी, लाडो अंजू कुमावत को सजी धजी घोड़ी पर बैठाकर मुख्य मार्गों से बिंदौरी निकाली गई। वार्ड पार्षद मोतीलाल कुमावत ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित करना चाहिये, क्योंकि बेटी पढ़-लिखकर दो परिवारों का नाम रोशन करती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में परिवारजन, रिश्तेदार तथा समाज के प्रबुद्धजनो ने बिंदौरी में शामिल होकर लाडो को आशीर्वाद दिया।