जयपुर/इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले जवाहर कला केंद्र के पास विधायकों के निवासों के बाहर आज फिर से इन्टर डिस्कॉम वाले बिजली कार्मिकों के परिजनों ने धरना स्थल पर पहुंच कर इन्टर डिस्कॉम तबादले की मांग की साथ ही इन्टर डिस्कॉम तबादले को लेकर चल रहे धरनें प्रदर्शन में इन्टर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति राजस्थान के पदाधिकारियों का हौसला अफजाई किया, साथ ही इन्टर डिस्कॉम तबादले की समस्या का जल्द समाधान करने के लिए राज्य सरकार को चेताया अन्यथा गहलोत सरकार के प्रति बढ़ते बिजली कर्मचारी व उनके परिजनों में आक्रोश जल्द सड़कों पर भी नजर आयेंगा, बिजली कार्मिक व उनके परिजनों ने कहा कि जल्द इन्टर डिस्कॉम तबादले कि मांग का समाधान हो, अथवा आनें वाले चुनावों में कांग्रेस सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, और बिजली कार्मिकों ने भी वोट की चोट करने के लिए भी कहा है।

You missed