केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत पहुंचे रींगस, सैन समाज ने किया जोरदार स्वागत - OmExpress

रींगस (सुशील कुमार वर्मा)। राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य मंत्री महेन्द्र गहलोत गुरुवार को रींगस पहुंचे, कस्बे के सिटी बस स्टैंड पर स्थित रामदेवजी मंदिर परिसर में सेन समाज के द्वारा गहलोत का स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि श्रवण कुमार सेन, श्याम सुंदर सैन, घनश्याम सरोज, योगेश सैन, शिवदयाल सरोज, राजकुमार सैन,कैलाश लापुआ,बजरंग सैन, शंकर सैन सिमारला,अशोक कुमार सैन सिमारला, गोपाल सैन भूतेडा, सुनील सैन,चेतन सैन, सांवरमल सैन महरौली, चेतन सैन महरोली, कालूराम सैन भानीपुरा सहित अनेक गणमान्य लोगों द्वारा राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत का साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान राज्यमंत्री गहलोत के साथ सहायक कलेक्टर राकेश कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, खण्डेला प्रधान गिरीराज सिंह, सुरेन्द्र बेनीवाल, जितेंद्र बाजिया लाम्पुआ मौजूद रहे।