बीकनेर, । विश्व शतरंज महासंघ का स्कूली शतरंज आयोग के अध्यक्ष जैरी नैश आज बीकानेर आयेंगे। संयुक्त राष्ट्र मूल के जैरी नैश शतरंज में राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा शतरंज में रिकार्ड स्कूलों के 54,279 द्वारा 19 नवम्बर को किये गये आयोजन में एक साथ 35,72,280 विद्यार्थीयों द्वारा भाग लिये जाने के रिकार्ड से प्रभावित होकर बीकानेर में प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं आयोजन संघो से मुलाकात करेंगे इस अवसर पर जैरी नैश द्वारा शिक्षा विभाग के शिक्षकों को शतरंज कैसे सिखाएं एवं शतरंज के खेल से बच्चों के मानसिक विकास को कैसे सुनिश्चित करें कार्य के लिए दो दिवसीय गोष्टी एवं प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण सत्र निदेशालय शिक्षा विभाग मैं दिन में 11:30 बजे रखा गया है। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन शिक्षामंत्री डॉक्टर बी. डी. बल्ला करेंगे। शतरंज के खेल को शिक्षा से जोड़ने में शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।