बालासोर : उड़ीसा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार 2 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे 3 ट्रेनें दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हादसे का शिकार हो गई. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 235 पर पहुंच गई है. 900 से ज्यादा घायल इलाज़ के लिए भर्ती किए गए हैं इनमे कई गंभीर भी हैं. यहां 5 आर डी एफ की कई टीम और कई दर्जन एम्बुलेंस बसे तथा सैकड़ों राहत कर्मी रात भर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखे है. जबकि अभी भी ट्रेन के नीचे कई लोगों के फंसे होने की ख़बर है. आसपास के सभी अस्पतालों में घायलों का अंबार लग गया है. शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रक्तदान करने के लिए लोगों की कतार लगी हुई है.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.’’ अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी हादसे की चपेट में आ गई
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैंने यह पता लगाने के लिए उच्च-स्तरीय जांच करने का आदेश दिया है कि यह दुर्घटना क्यों हुई. मुख्य कारण तक पहुंचना महत्वपूर्ण है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन हादसे के गहरा दुःख जताया हैं वहीं इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. पीएमओ के मुताबिक, घायलों के लिए 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और ओडिशा के बालासोर में रात से ही हैं.
बालासोर में हादसा स्थल पर पहुंचीं TMC सांसद डोला सेन ने कहा कि मैंने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखी. दोनों यात्री ट्रेनें पूरी तरह से भरी हुईं थीं. दोनों ट्रेनों में मिलाकर 3000 से 4000 यात्री हो सकतें है.
उड़ीसा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है. इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा.
उड़ीसा के मुख्य्मंत्री पटनायक पहुंच ही रहें हैं जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां 10 बजे हेलीकॉप्टर से आ रही हैं. ममता बनर्जी ने मिदनापुर से SDO, SDPO, ADM, डॉक्टर आदि को भेजा है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बालासोर ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “ये भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है. मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं. इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ–साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है. मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें.”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताया है.
बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे पर अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो (SCA) ने भी शोक जताया है.
उधर इस हादसे में भी राजनीति करते हुए पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उड़ीसा में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र ऐसे हादसों को रोकने के लिए ट्रेनों में टक्कर रोधी डिवाइस लगवाने की उपेक्षा करते हुए विपक्षी नेताओं की जासूसी करने के लिए सॉफ्टवेयर पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है.