

-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्तियों की भी जांच जरूरी
-आरपीएससी व बोर्ड के प्रश्नपत्र- कॉपियां दूसरे राज्यों में छपने से गड़बड़ी
जयपुर (हरीश गुप्ता ) । राजस्थान लोक सेवा आयोग और कोचिंग सेंटर संचालकों का मध्यस्थ कौन? कौन है, जो दोनों के बीच की कड़ी है। ईडी को उससे भी पूछताछ करनी चाहिए। इसी के साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्तियों की भी जांच जरूरी है। युवाओं के भविष्य से जुड़ा मामला है।
सूत्रों की मानें तो पेपर लीक में कोचिंग सेंटर संचालकों, कटारा जैसे लोगों का हाथ सामने आया ही, लेकिन पेपर व कॉपियां छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस पर किसी की उंगली क्यों नहीं उठ रही। दूसरे राज्यों में कॉपियां व प्रश्न पत्र क्यों छपवाया जाता है? छपाई की मशीन मशीनमैन ही चलाते हैं। मोबाइल का युग है किसी ने छपते समय फोटो खींच ली या किसी अन्य दूसरे तरीके से प्रश्न दूसरे को बता दिए, उसकी क्या गारंटी? सवाल खड़ा होता है इतने सालों बाद भी आयोग की खुद की प्रैस क्यों नहीं है? क्या प्रिंटिंग प्रेस वाले मोटा कमीशन देते हैं? और वे रकम दलालों से वसूल लेते हैं? आखिर आयोग- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कॉपियां व प्रश्न पत्र बाहर छपवाने की शुरुआत किसने की? क्या ‘लोहागढ़’ के बड़े नेता ने इस रास्ते का आविष्कार किया? एक जमाने में राजस्थान विश्वविद्यालय की खुद की प्रेस थी। समाचार पत्रों के लिए (विशेषकर राज्यस्तरीय) प्रिंटिंग प्रेस की बाध्यता है।फिर ये क्यों नहीं लगा सकते?
सूत्रों ने बताया कि अहम सवाल आरपीएससी और कोचिंग सेंटर संचालकों के बीच की कड़ी कौन है? पेपर लीक करने वाले तो चोर है, लेकिन चोर की ‘मां’ कौन? एक विधायक के पांच रिश्तेदार और एक अन्य विधायक की दो सालियों का सलेक्शन आरएएस में होना और लिखित में कम नंबर व इंटरव्यू में ज्यादा नंबर घोटाले के संकेत देता है। जीजाजी-ससुर का तो काम हो गया, लेकिन जो योग्य रह गए, उन बेरोजगारों का क्या दोष? ईडी को पता करना चाहिए कि ‘चोर की मां’कौन? वैसे भी कहते हैं ईडी से कुछ छुपा नहीं है।
ऐसी ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पर ईडी अपनी वक्रदृष्टि क्यों नहीं डाल रही? मुख्यमंत्री बेरोजगारों के प्रति बड़े चिंतित रहते हैं और इस सरकार ने बहुत सरकारी नौकरियां दी भी हैं। सवाल फिर वही कि योग्य व्यक्ति को मिले। सरकार वैकेंसी निकाल सकती है, हर जगह जांच नहीं कर सकती। बोर्ड से भी कई ‘कटारा‘ जुड़े हुए हैं। इसलिए ईडी यहां की भी जांच क्यों नहीं कर रही? जांच हुई तो कई रहस्यमय जानकारियां सामने आएंगी।
