-अनेक संगठन योगाभ्यास के साथ करेंगे शंखनाद, हवन, शांति मंत्र, कीर्तन और ध्यान

-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर निगम ग्रेटर द्वारा सामूहिक योगाभ्यास की तैयारी चरम पर

जयपुर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर एसएमएस स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्सइस टोंक रोड पर जयपुर योग महोत्सव 2023 का प्रमुख योग शिविर होने जा रहा है। इस संबंध में महापौर डॉक्टर सौम्या ने बताया कि शहर की स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है साथ ही नागरिकों का स्वास्थ्य सदैव बेहतर रहे, मन शांत रहे एवं मुस्कुराते मुस्कुराते अपने प्रति, समाज के प्रति एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति अपने कर्तव्य निभाते रहे, स्वयं योग
सीखकर अन्य को सिखाने वाले एवं योग के प्रति जागरूक करने वाले 2100 योग प्रेरक योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। महापौर ने कहा 1 जून से प्रारंभ हुए महोत्सव के प्रमुख दिवस पर क्रीड़ा भारती, पतंजलि योग समिति, योगा पीस संस्थान, ब्रह्माकुमारी, गायत्री परिवार, अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर, हरे रामा हरे कृष्णा मिशन, योगास्थली, योग पथ संस्थान, एकम प्रो, फीट योगा, राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद, जयपुर योगा लीग, रश्मि योगा, गुरुकुल योग संस्थान, नर्सरी योग परिवार, संटू ह्यूमन फाउंडेशन, नमन योगा, योगा दवेत आदि शहर के करीब 2 दर्जन से अधिक धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक एवं योग के विभिन्न मार्गो से जुड़े सेवाभावी संस्थान – एक मंच पर आकर सामूहिक योगाभ्यास करेंगे।

महोत्सव के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है, महोत्सव से सक्रियता से जुड़े क्रीड़ा भारती राजस्थान के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह, पतंजलि योग समिति राजस्थान के अभिभावक योगाचार्य कुलभूषण बैराठी, ब्रम्हाकुमारी राजयोगिनी सुषमा दीदी, योगा पीस संस्थान के संस्थापक योग गुरु ढाकाराम, योगाचार्य हेमलता शर्मा, प्रियाकांत गौतम, पुष्प लता आत्रे, अलका आत्रे, बीके एकता बहन, अरविंद सेजवान, विक्रम सिंह चौधरी आदि सभी सहयोगी संगठन प्रमुख योग महोत्सव की अग्रिम तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं। योग महोत्सव का लाभ हर घर आंगन तक पहुंचे इस उद्देश्य की सार्थकता के लिए नगर निगम ग्रेटर के अनेक चेयरमैन एवं पार्षदों के साथ विकास समितियों के पदाधिकारी भी अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए सहयोग दे रहे हैं.

नियमित हो रहे योग शिविरों की श्रृंखला में सोमवार को घनश्याम बगरेट स्टेडियम सांगानेर में पतंजलि योग समिति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में योग महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना कर व हवन के साथ हुई। अध्यक्षता महापौर डॉक्टर सौम्या गुजरने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी उपस्थित रहे। योगा प्रोटोकोल के तहत पतंजलि युवा प्रभारी एवं गौतम योग केंद्र के संस्थापक योगाचार्य प्रियकांत गौतम द्वारा सभी को योगभ्यास कराया गया साथ ही कार्यक्रम का संचालन भी प्रियकांत गौतम ने किया। महापौर का उद्देश्य है कि हर घर योग हर घर रहे निरोग। इसी कड़ी में चेयरमैन नगर निगम शंकर लाल शर्मा, अरुण शर्मा, पार्षद गिर्राज शर्मा, एमके शर्मा, मोतीलाल मीणा उपस्थित रहे।
बरसात होने के बावजूद स्टेडियम में काफी संख्या में लोगों ने योग महोत्सव में भाग लिया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जगदीश चंद्रावत, पुरषोत्तम बच्चानी, मयूर वाल्मिकी, लक्की गुप्ता का भी योगदान रहा। योगाभ्यास के बाद मुख्य अतिथि घनश्याम तिवाड़ी व महापौर डॉ सौम्या ने लोगों को आशीर्वचन कहकर उत्साह बढ़ाया योग के प्रति लोगों को संकल्पित किया और स्वच्छ एवं स्वस्थ जयपुर बनाने के लिए आवाहन किया। साथ ही सफाई योद्धाओं का भी उत्साह बढ़ाया। इस योग महोत्सव में ब्रह्माकुमारी संस्था तथा मानवाधिकार सुरक्षा संघ सांगानेर की टीम ने भी भाग लिया।

इसी क्रम में क्रीड़ा भारती एवं एकम योगा अकैडमी की ओर मानसरोवर में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर सौम्या गुर्जर रहीं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हर घर आंगन हर रोज योग होना चाहिए। दर्शनशास्त्र में पीएचडी सौम्या जी ने योग के मन पर पड़ने वाले महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत सूक्ष्म गायत्री यज्ञ से की गई। उसके पश्चात योगाचार्य सत्यपाल सिंह जी ने विभिन्न योग् एवं आसन करवाएं साथ ही योग साधकों द्वारा अत्यंत मोहक योग की विशेष प्रस्तुतियाँ दी गई। एकम योगा की तरफ से टी शर्ट वितरण एवं आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया। क्रीड़ा भारती, राजस्थान समन्वयक मेघसिंह चौहान जी एवं पतंजलि योग समिति की पुष्पलता आत्रेय जी ने कार्यक्रम में शामिल सभी साधकों को उत्साहित एवं मार्गदर्शित किया। पार्षद रामअवतार गुप्ता, पार्षद आशीष शर्मा , जिला उपाध्यक्ष नीता यादव,योगी राजेश की गरिमामय उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने किया।
इसी श्रृंखला में मंगलवार को पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पर प्रातः 5:30 से 7:30 प्रसिद्ध योग गुरु योगाचार्य ढाका राम ओमकार ध्यान पर विशेष सत्र लेंगे।