बीकानेर। शहरी जनकल्याण संस्थान द्वारा संचालित सिलाई अन्य अभिरुचियो का प्रशिक्षण शिविर एन डी मॉडल स्कूल प्रागण विधवत मा सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुवा।

चेयरमैन डॉ मेघराज आचार्य ने बताया इस अवसर पर मुख्यातिथि राजेश चुरा समाज सेवी थे जबकि अध्यक्षता रिखबदास बोड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता ने की विशेष अतिथि भंवर लाल बडगुजर,जसवंत दैया नापासर,नारायण बिहाणी, किशन आज़ाद माधुरिमा सिंह डॉ सुधा आचार्य सन्तोष व्यास के आतिथ्य में हुवे कार्यकम में पीसी आनन्द ने अपनी जादूगरी से मन मोह लिया।सचिव खुशाल चंद व्यास ने बताया कि सिलाई के अलावा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे 5बजे तक दिए जाएंगे। शिविर संयोजक शिवनारायण पुरोहित ने बताया इस अवसर पर रमेश सैनी जियाउल हक, राजेन्द्र बडगुजर, पत्रकार ओम दैया सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

You missed