– डॉक्टर्स डे पर वरिष्ठ चिकित्सकों ने दिल की बात बोली
– बच्चों को पिलाई स्वर्णप्राशन और चिकित्सकों का किया सम्मान

कोटा, ।सुमित्रा देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के नयापुरा कैंपस में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में संगोष्ठी व चिकित्सा शिविर और चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम समन्वयक यज्ञदत्त हाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय सरदाना रहे। विशिष्ट अतिथि एमबीएस चिकित्सालय के उपाधीक्षक डॉ कमलेश गोयल और वरिष्ठ समाजसेवी अरूण भार्गव मौजूद रहे। मीडिया कोऑर्डिनेटर ज़ेबा पटेल ने बताया कार्यक्रम में सुमित्रा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन के सौजन्य से राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों का निशुल्क स्वर्णप्राशन टीकाकरण किया और बाल एवं महिला रोग विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया गया। शिविर में बाल विशेषज्ञ डॉ मोहनलाल, डॉ बृजराज मालव और डॉ मीनाक्षी नागर ने अपनी सेवाएं दी इस दौरान लाभान्वित को निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा चिकित्सकों व समाजसेवियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल समापन पर सुमित्रा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एडवोकेट भुवनेश कुमार शर्मा ने धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम संयोजक स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन की अध्यक्ष रेनू वर्मा ने बताया की इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि आइमा कोटा कमेटी अध्यक्ष सुनीता कंवर, जय बाईसा क्षत्राणी सेना की संरक्षक राजेश्वरी परिहार, कोटा जिलाध्यक्ष रितिका हाड़ा और कोटा थर्मल से रिटायर्ड डिप्टी चीफ इंजीनियर बिगुल कुमार जैन सहित अन्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को स्वर्णप्राशन दवा पिलाई एवं बच्चों के साथ अतिथियों ने पौधारोपण भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय सरदाना ने कहां जब उन्होंने शुरुआत की थी जब इतनी सुविधाएं नहीं थी खुद से ही शुरुआत करनी रहती है हम खुद साफ सफाई करते थे पहले फिर मरीज को देखते थे अब तो चिकित्सा क्षेत्र में बहुत उन्नति हो चुकी है और यह देख कर बहुत प्रसन्नता होती है आज इस कार्यक्रम के आयोजकों का धन्यवाद और डॉक्टर्स डे की चिकित्सकों को दिल से बधाई देता हूं। विशिष्ट अतिथि डॉ करनेश गोयल ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए हमेशा खड़े हैं समाज के लिए सभी के योगदान का मैं धन्यवाद व्यक्त करता हूं। चिकित्सक के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज सम्मान प्राप्त करके अभिभूत हूं। अरुण भार्गव ने कहा कि भगवान का रूप है चिकित्सक अपना जीवन ही आमजन के लिए समर्पित कर देते हैं आमजन को भी चाहिए डॉक्टर का सम्मान बरकरार रखें।