बीकानेर। शंख के उद्घोष, नगाड़ों पर डंकों की चोट और गजानन्द के जयकारों के साथ बुधवार को गुफा मंदिर में भगवान श्री गणेश की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। गुफा मंदिर समिति के हर्ष जग्गी ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अभिषेक व यज्ञ पं. सूर्यप्रकाश गौतम के सान्निध्य में किया गया। जग्गी ने बताया कि नगर विकास न्यास सचिव आर.के. जायसवाल, डीआरएम अनिल दूबे, बाबूलाल, भरत चौपड़ा, सुशील यादव आदि सपत्नीक हवन में शामिल हुए। हिन्दू जागरण मंच के जेठानन्द व्यास, एच.पी. व्यास, मनीष आचार्य, लक्ष्मण मोदी, राजनी कालरा, सतीश शर्मा, महेन्द्र कट्टा, हेमन्त सोनी, अजय यादव व क्षेत्र के अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। पूरे दिन यज्ञ व जप हुए वहीं शाम को जागरण का आयोजन किया गया।

स्वच्छ भारत अभियान की अहम् भूमिका

गुफा मंदिर समिति के हर्ष जग्गी बताते हैं कि कुछ महीने पूर्व स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुफा मंदिर के आसपास सफाई की गई थी। क्षेत्रवासियों ने देखा की गुफा अस्त-व्यस्त है और आवागमन भी बाधित है तो सभी ने यहां की सफाई करके गुफा में ही गणेश मूर्ति स्थापना करने का संकल्प लिया। जग्गी ने बताया कि सफाई अभियान शुरू नहीं करते तो इस मंदिर की स्थापना होना व गुफा को उजाड़ से मुक्ति मिलना मुश्किल था।

सुगम राह के लिए बनेगा पुलिया

गुफा मंदिर समिति के सतीश शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन में पहुंचे और क्षेत्रवासियों के इस कार्य की सराहना करते हुए नागणेचीजी मंदिर से पुराना रास्ता जो नाले के ऊपर से जाता है उस पर पुलिया बनाने की घोषणा की है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य व मोहन सुराना भी उपस्थित रहे।