-पदयात्रा कर मोदी को धन्यवाद देने पहुंचे युवा

बीकानेर।बीकानेर को 25000 करोड रुपए के आधारभूत ढांचे की सौगात देने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु बीकानेर के नौजवानों ने अनोखा तरीका इजाद किया। भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में सैंकड़ों नौजवानों का जत्था बीकानेर से पदयात्रा करते हुए नोरंगदेसर सभा स्थल तक पहुंचा । दोपहर 12:00 बीकानेर से पैदल रवाना हुए युवा 4:30 बजे सभा स्थल पहुंचे और प्रधानमंत्री का अपने तरीके से आभार प्रकट किया । प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात कर शेखावत ने उनका आभार प्रकट किया ।
इस अभिनव नवाचार का प्रयोग करने वाले डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी के बाद बीकानेर को अब तक की सबसे बड़ी सौगात प्रधानमंत्री ने दी है इसलिए बीकानेर वासियों का यह कर्तव्य बनता है कि प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करें। हम नौजवानों ने इस अनूठे तरीके से हैं उनका धन्यवाद ज्ञापित करने की सोची और पैदल मार्च करते हुए सभा स्थल पहुंचे ।
भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एडवोकेट अशोक कुमार भाटी, ऋषि मोहन जोशी ,सुभाष बाल्मीकि , सुनील मेघवाल , भानुप्रताप सिंह , राहुल बाल्मीकि , मोहम्मद रफीक, आतरीफ खान, सादुल सिंह रावत, सत्येंद्र सिंह ख्याली , विष्णु बंजारा, अजय बेनीवाल, अब्दुल हक, विशाल गहलोत ,अजय राठौड़, विश्वजीत सिंह , दीपक राठौड़, निरंजन गुजर सहित सैंकड़ों युवा पैदल मार्च में शामिल हुए।