जयपुर।टोंक रोड़ स्थित बरकत नगर के नमोकर भवन में चातुर्मास कर रहे आचार्य नवीन नंदी महाराज ने कहा कि – प्रत्येक श्रावक को अगर धर्म की जय-जयकार करनी है, धर्म को आगे बढ़ाना है तो बच्चों को संतों से जोड़ना होगा, समाज में युवाओं को आगे लाना होगा, अगर सही समय पर बच्चों और युवाओं को धर्म से नही जोड़ा गया तो वह संस्कारवान, धर्मवान की शिक्षा से रहित होकर धर्म और समाज से दूर रह जायेंगे। कुछ युवा है जो धर्म से जुड़कर धर्म को आगे बढ़ाना तो चाहते है किंतु उनको समय पर उचित अवसर ना मिलने पर वह दूर हो जाते है जिस पर सर्व समाज को चिंतन करना चाहिए और युवाओं को मार्ग दर्शन देकर आगे बढ़ाना चाहिए, आज का युवा अगर सीखेगा नही, धर्म से जुड़ेगा नही तो वह आगे चलकर नवीन पीढ़ी को किन विषयों की शिक्षा देगा, जिस पर विचार करना चाहिए।

मुख्य संयोजक सौरभ जैन ने बताया की आचार्य नवीन नंदी महाराज की रविवार को चातुर्मास मंगल स्थापना संपन्न हुई है, इस दौरान प्रतिदिन आचार्य श्री प्रवचन होगे। सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय बापना ने आचार्य श्री के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, समाजसेवी अभिषेक जैन बिट्टू, प्रमोद बाकलीवाल, राजकुमार खंडाका, पंडित विमल जैन शास्त्री, रवि गंगवाल, भागचंद बाकलीवाल, सतीश जैन अकेला, महावीर पाटनी (बगरू), गौरव जैन सहित जोबनेर, बरकत नगर जैन समाज उपस्थित रहा। इस अवसर पर अध्यक्ष चक्रेश जैन सहित प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों ने सभी अतिथियों का तिलक लगा स्वागत किया।