बीकानेर।रानी बाज़ार स्थित डीएलएम आर्किटेक्ट्स अपने चौदहवीं ओपनिंग एनीवरसरी सेलिब्रेट की।
कंपनी के दीपेन माथुर ने बताया की हमारा उद्गेश्य बीकानेर मे बनने वाले सभी घर , बिल्डिंग को सुंदर एवं मज़बूत वास्तु अनूरूप बनाना है । इससे पूरा बीकानेर एक दिन बहुत डेवलप्ड सिटी के रूप मैं जाना जायेगा , एक शहर को डेवलप्ड करने के लिए एक आर्किटेक्ट की बहुत ज़्यादा ज़रूरत होती है।डीएलएम आर्किटेक्ट्स अपने ग्राहकों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं देता है जैसे प्लानिंग, वास्तु , इंटीरियर डिज़ाइनिंग, स्ट्रक्चर डिजाइनिंग , एवं अन्य ड्राइंग्स एलिवेशन डिज़ाइन आदि सेवाए निरंतर दे रही है।
डीएलएम आर्किटेक्ट्स अपने अभी तक के सभी ग्राहकों को धन्यवाद दिया है।