बीकानेर , । तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर की नवनिर्वाचित टीम ने शुक्रवार को शांति निकेतन के प्रांगण में शासन श्री साध्वी श्री शशिरेखा जी साध्वी श्री ललित कला जी के सान्निध्य में निवर्तमान अध्यक्ष ममता रांका से विधिपूर्वक शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम की शुरुआत मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण से हुई। तत्पश्चात पूर्व मंत्री कविता चोपड़ा ने सन् 21-23 का मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। निवर्तमान अध्यक्ष ममता रांका ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में दिए गए सहयोग के लिए सबका आभार व्यक्त किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष संजू लालाणी ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की ।साध्वी श्री शशि रेखा जी और साध्वी ललित कला जी ने अपनी तथा सभी साध्वियों की तरफ से नवनिर्वाचित टीम को आध्यात्मिक मंगलकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया । साध्वी श्री ने परस्पर सौहार्द और समन्वय बनाकर आध्यात्मिक विकास करने की प्रेरणा दी। तेरापंथी सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी तेयुप अध्यक्ष अरुण नाहटा ,अणुव्रत समिति से अध्यक्ष भंवर लाल सेठिया व आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान से मंत्री दीपक आंचलिया ने नई टीम को शुभेच्छा प्रेषित करते हुए हर संभव सहयोग की भावना प्रकट की। नव मनोनीत कन्या मंडल संयोजिका प्रिया संचेती व सह संयोजिका मुदिता डाकलिया ने सभी से निवेदन किया कि अपने घर की बेटियों को कन्या मंडल से जोड़ें।आभार मंत्री मीनाक्षी आंचलिया ने किया। कार्यक्रम का कुशल संयोजन संतोष बोथरा ने किया। अध्यक्ष संजू लालाणी ने पदाधिकारियों के साथ पूरी कार्यकारिणी की टीम की घोषणा की। महिला मंडल के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में श्रावक समाज उपस्थित हुआ।