

-अल्बर्ट हॉल पर कलाकारो व समाज सेवियो ने किया सामूहिक कलात्मक प्रतिरोध प्रदर्शन
जयपुर । मणिपुर में जारी हिंसा के ख़िलाफ़ जयपुर में युवा कलाकारों-कवियो ने अल्बर्ट हॉल पर नृत्य कलाकार प्रियाक्षी अग्रवाल के नेतृत्व में नुक्कड़ नृत्य नाटिका के जरिए नारी सुरक्षा का सन्देश दिया। इस दौरान स्वतंत्र कलाकारों, साहित्यकारों, चित्रकरो, कवियो, म्यूजीशियन व समाज सेवियो ने एकजुट होकर
नारी हिंसा व शोषण के ख़िलाफ़ स्लोगन पट्टिकाओ, गीतो, कविताओ के जरिये कलात्मक प्रतिरोध प्रदर्शन किया। कलाकारों ने इस लाइन के साथ अपने प्रदर्शन की शुरुआत की कि ‘जो कलाकार सब जानकर, अब भी नही बोलेंगे तो फिर कला को संवेदना के किस तराजू में तोलेंगे ?
कलाकारों ने मणिपुर हिंसा को अखबारों की खबर पढ़कर नाटक प्रस्तुत किया ।
प्रियाक्षी और वृतिका ने कलरीपायट्टु मूवमेंट, रितेश सैनी ने गिटार, खुशी ने पेंटिंग द्वारा, शुभम ने हारमोनियम, आकाश पालीवाल ने डफ और गौरव, अंजली, विभांशु, भूपेंद्र, सुनील, लक्ष्य शर्मा सहित कई कलाकारों ने कविताओं के माध्यम से विरोध जताया। इसमें
प्रिया नाहर, अडविका झा, चिराग मेघवाल, देव निर्मन, सक्षम जैन, वैभव ने पोस्टर पेटिंग बनाकर नारी सुरक्षा व मणिपुर में शान्ती की मौन अपील की। वही नृत्य गुरू मीरा सक्सेना, समाज सेविका रीमा गोधा, समाज सेविका इंदू शर्मा ने स्लोगन पट्टिकाओ के जरिए नारी सुरक्षा के लिये मौन सन्देश देकर आमजन को जागरूक किया। इसके अलावा सभी लोगो ने मणिपुर में पीडित दोनो महिलाओ के समर्थन में विशेष पेंटिग पर लाल रंग से अंगुठे से हस्ताक्षर कर नारी शक्ति की एकजुटता व सुरक्षा के लिये जागरूकता अभियान चलाया।