

– पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से समझाया आग से जान बचाने का तरीका
कोटा, । चिकित्सा महाविद्यालय की मेडिकल एजुकेशन यूनिट के समन्वयक डॉ मनोज सलूजा के तत्वाधान में सोमवार को नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के संबंध में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविंद सिंघल द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन अपनाए जाने वाले मानकों के बारे में जानकारी दी। इस प्रेजेंटेशन में मरीजों की देखभाल समुचित निदान एवं उपचार के साथ साथ चिकित्सालय की विभिन्न इकाइयों में सफाई और ऑपरेटिंग मैन्युअल मानकों के आधार पर स्थापित कर एन.क्यू.ए.एस सर्टिफिकेशन प्राप्त किया जा सकता है सभी सरकारी चिकित्सालयों में सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिए जोर दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश सोनी भी उपस्थित रहे। मुख्य फायर ऑफिसर राकेश व्यास तथा उनकी टीम द्वारा आग के प्रकार एवं उनको बुझाने के काम में आने वाले फायर फाइटिंग उपकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
राकेश व्यास द्वारा इन सभी उपकरणों का लाइव डेमो आयुर्वेद महाविद्यालय के मुख्य भवन स्थित मैदान में किया गया जिसमें तीन फायर ब्रिगेड तथा हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड शामिल थी जिसमें जमीन तल से 44 मीटर ऊपर तक जाकर बिल्डिंग की आग को बुझाया जा सकता है तथा बिल्डिंग में फंसे लोगों को बचाया जा सकता है। इस उपरांत न्यू मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना ने फायर ब्रिगेड हाइड्रोलिक के माध्यम से डेमो सेशन का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए।
इस बैठक और प्रदर्शन कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रधानाचार्य दितीय डॉ. दीपिका मित्तल, अतिरिक्त प्रधानाचार्य तृतीय डॉ प्रतिभा जायसवाल, अतिरिक्त प्रधानाचार्य चतुर्थ डॉ. बीएस शेखावत, एमबीएस चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा, नवीन चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. नीलेश जैन, रामपुरा चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. आर के सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटा डॉ. जगदीश सोनी, उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटा डॉ. गोविंद सिघल एवं विभागाध्यक्ष सहित महाविद्यालय के संबंध चिकित्सालय के आईसीयू इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज व अन्य उपस्थित रहे।
