

बीकानेर। दहेज उत्पीड़न मामले मे नोखा थाने मे दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई नहीं की गई । इसको लेकर विप्र फाउंडेशन अन्य प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने रोष जताते हुए कलेक्टर कार्य के आगे प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए बताया है कि नोखा के रोड़ा गांव निवासी सरिता शर्मा, गवरज्या शर्मा पुत्रियां मालचंद शर्मा जो श्रीडूंगरगढ़ के गांव गुंसाईसर ब्याही गयी थी। दहेज की मांग के चलते उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। जिसमें एक बहन सरिता शर्मा के साथ मारपीट की गई जिससे उसके पांव में फ्रैक्चर सहित गंभीर चोटें आई और वह इस वजह से मानसिक सदमें में है।
परंतु एफआईआर संख्या 401 में यह घटना दर्ज नहीं है। पीड़िताओं द्वारा घटना की रिपोर्ट 3 अगस्त को दर्ज करवा दी गई परन्तु 10 अगस्त तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई। इसे लेकर बीकानेर एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधि मण्डल में विप्र फाउंडेशन, ब्राह्मण महासभा, विप्र सेना, छात्र संघर्ष समिति, महिला उत्पीड़न समिति, के प्रतिनिधि मौजूद रहे।