-चिकित्सा सेवाओं का होगा सुदृढ़ीकरण, उपनगर क्षेत्र के लोगों को मिलेगा त्वरित इलाज

बीकानेर, । शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गंगाशहर में नवनिर्मित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का बुधवार देर शाम लोकार्पण किया। एनएचएम द्वारा 4 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से ट्रक यूनियन एसोसिएशन की जमीन पर इसका निर्माण किया गया है।
इस दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन द्वारा करीब साढे तीन बीघा जमीन अस्पताल निर्माण के लिए दी है। अस्पताल में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। अब यहां 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी तथा 30 बेडेड अस्पताल के रूप में काम करेगा। इससे गंगाशहर, भीनासर, किसमीदेसर, सुजानदेसर, श्रीरामसर और इसकी आसपास की कॉलोनियों के हजारों लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने से सड़क दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों को त्वरित इलाज मिल सकेगा।
इस अवसर पर डॉ कल्ला ने शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत विकास के लिए करवाए गए कार्यो की जानकारी दी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने कहा कि यहां 24 घंटे इंडोर-आउटडोर इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यहां लेबर रूम, महिला -पुरुष वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, ओपीडी सहित विभिन्न कक्ष नॉर्म्स के अनुसार बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दो चिकित्सक और दो चिकित्सा कर्मी तत्काल सेवाएं देना शुरू कर देंगे।
इस मौके पर डॉ. कल्ला ने पूर्व पार्षद नंदराम गोदारा, मोहम्मद शरीफ समेजा, राजकुमार गोदारा ,भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, ट्रक यूनियन के जस्सी राम डूडी, सोहनलाल चौधरी, गिरिराज सेवग को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में त्रिलोकी नाथ कल्ला, मुख्य जिशिअ सुरेंद्र सिंह भाटी, एनएचएम के अधिशासी अभियंता जेपी अरोड़ा, सहायक अभियंता पीके शर्मा, उदयरामसर सरपंच हेमंत सिंह यादव, दिलीप बांठिया, पार्षद नंदकिशोर गहलोत, पार्षद सुशील सुधार, लालचंद गहलोत, गिरिराज खैरीवाल, अखाराम चौधरी, नवरत्न ओझा, नंदलाल जावा, मनोज तंवर, हजारीमल देवड़ा, मुजीब खिलजी, अकबर, गुरुबालक ओझा और रतन लाल ओझा आदि मौजूद रहे।