

जयपुर।फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( फोर्टी )की ओर से एग्जीबिटर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चंद्रयान-3 की सफलता के बाद शुरू हुए इस समारोह में सभी ने सबसे पहले एक दूसरे को देश की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इसमें मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ थे। समारोह में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान, फोर्टी के संरक्षक सुरजाराम मील, फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, फोर्टी यूथ विंग अध्यक्ष, धीरेंद्र राघव और फोर्टी वुमन विंग अध्यक्ष डॉ सुनीता शर्मा के साथ फोर्टी के सभी सदस्य, यूथ विंग और वुमन विंग के सदस्य, फोर्टी की सभी कमेटियों के सदस्य और जयपुर के प्रमुख उद्योगपतियों- व्यापारियों ने भाग लिया। समारोह में इंडो-ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो में भाग लेने वाले एग्जीबिटर्स को सम्मानित किया गया। इनमें इन्सोलेशन एनर्जी, इलेक्ट्रोलाइट पॉवर, आरएमसी स्विचगियर्स, फ्लोरेट इमपेक्स, विजय ऑटोमोबाइल, श्यामकृपा फ्रेग्रेंस, ऑल अबाउट टेक्नोलॉजी, द हेड मास्टर, इन्सोल मल्टीक्लीन इक्विपमेंट्स, तिरुपति ट्रेडिंग कंपनी, श्री रूप श्री आर्ट, विश्वकर्मा शिल्पकार्यालय, जांगिड़ ओवरसीज, फ्लीका इंडिया, एसआरएम ग्लोबल, एसटीएस पेट्रोलियम, यूबीएल बियिरंग, एएबी एग्जिम इंडिया, केयटूके इंटरनेशनल, सिंघल्स फ्लैक्सीपैक शामिल हैं। यह एक्सपो फोर्टी की ओर से केन्या की राजधानी नैरोबी में 5 से 7 जुलाई को आयोजित की गई थी। इस मौके पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन सरकार और व्यापारियों के बीच रिश्ता नहीं बदलना चाहिए। उन्होंने उद्योगों में बिजली कटौती के लिए गहलोत सरकार पर निशाना साधा साथ ही फोर्टी के प्रयासों की सराहना की। सुरजाराम मील ने फोर्टी कोर कमेटी के प्रयासों और सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व की प्रशंसा की। सुरेश अग्रवाल ने कहा कि फोर्टी की ओर से सुझाव तैयार कर राज्य और केंद्र राज्य में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को भेजे जाएंगे। राजनीतिक दलों से आग्रह किया जाएगा कि प्रदेश में औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए इसे सभी राजनीतिक दल अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करें।
