

जयपुर।सेन्ट सॉल्जर पब्लिक स्कूल , सी स्कीम जयपुर ने अपना 17 वाँ साहिबजादा जोरावर सिंह अन्तर्विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरा चरण आयोजित किया। जिसमें कुल 6 विद्यालयों ने हिस्सा लिया ।
प्रतियोगिता को जारी रखते हुए सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सोनल शर्मा सभी विद्यालयी टीमों से रूबरू हुई और शुभकामनाएँ दी ।
प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम मैच एम .एस . एवं अल्फा एकेडमी के बीच हुआ जिसमें एस .एम .एस. ‘ 6 स्कोर से विजेता टीम रही।
द्वितीय मैच एम .एस . बी.एस .एस . एवं डी पी . एस .के साथ हुआ । जिसमें एम .एस . बी . एस .एस . 9 स्कोर से विजेता टीम रही। तृतीय मैच डी पी एस एवं सेन्ट सॉल्जर पब्लिक स्कूल के साथ हुआ ‘जिसमें डी . पी . एस . 3 स्कोर से विजेता टीम बनी । चतुर्थ मैच एस .एम .एस . व गाँधी नगर स्कूल के बीच हुआ जिसमें एस .एम .एस 07 :oo स्कोर से विजेता टीम रही । तालियों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया ।
फाइनल मैच के लिए विजेता टीम एस.एम .एस . और एम .एस. बी.एस .एस का चयन किया गया । जिनका फाइनल मैच विद्यालय खेल मैदान में दिनांक 26 अगस्त , 2023 को सम्पन्न किया जायेगा ।
