-रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच दिए गए अवॉर्ड


जयपुर, । एमआई रोड स्थित लिजर इन ग्रैंड चाणक्य होटल का 10वां फाउंडेशन डे हर्षोल्लास से मनाया गया। होटल को आकर्षक रूप से सजाया गया।
इस मौके पर फैमस डीजे एंजिल की मौजूदगी में मशहूर लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोकगीतों व लोकनृत्यों में राजस्थानी संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरी।
इस मौके पर होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर मुरली ओढरानी ने कहा कि इस होटल को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सहयोगी साझेदारों व स्टॉफ की टीम भावना की अहम भूमिका है। उन्होंने कहाकि यह वर्ष 52 कमरों वाले इस लिजर इन ग्रैंड चाणक्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। है। स्टेवेल होल्डिंग्स के अध्यक्ष और निदेशक साइमन वान ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे आत्मविश्वास और महत्वाकांक्षा को बढ़ावा देती है। स्टेवेल हॉस्पिटैलिटी में विकास के उपाध्यक्ष रोहित विग ने भी विचार व्यक्त किए। इस होटल के डायरेक्टर अशोक ओढरानी ने कहा कि यह दिन उत्सव और नई शुरुआत दोनों का प्रतीक है। होटल के जीएम राहुल गिल ने घोषणा की कि लिजर इन ग्रैंड चाणक्य ने जश्न मनाने वाले कार्यक्रमों और विशेष प्रचारों की एक शृंखला की योजना बनाई है। मेहमान सर्वोत्तम उपलब्ध कमरे की दर पर 25 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह विशेष ऑफर आगामी 30 सितंबर तक वैध रहेगा। होटल चाणक्य के एग्जीक्यूटिव असिटेंट मैनेजर शान सिद्दीकी ने बताया कि इस मुबारक दिन पर ऐसे होटलकर्मियों को अवॉर्ड दिया गया जो अपने सेवाकाल के 5 और 10 साल पूरे कर चुके हैं।