-बांग्लादेश और राजस्थान के बीच व्यापार बढ़ाने पर बनी सहमति


जयपुर।बांग्लादेश के व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल जयुपर दौरे पर रहा। इंडिया- बांग्लादेश चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के इन सदस्यों का फोर्टी ऑफिस में स्वागत किया गया। इस मौके पर अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष और फोर्टी संरक्षक रफीक खान, फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष पीडी गोयल, मुख्य सचिव गिरधारी खंडेलवाल, फोर्टी वुमन विंग वाइस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल और आईटी सेल के चेयरमैन धीरज विजयवर्गीय शामिल थे। बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व में अब्दुल मतलब अहमद ने किया। इस मौके पर फोर्टी और आईबीसीसीआई के बीच एमओयू साइन हुआ। जिसमें बांग्लादेश और राजस्थान के बीच व्यापार बढ़ाने पर सहमति पत्र पर दोनों पक्षों की ओर से हस्ताक्षर किए गए। आईबीसीसीआई ने फोर्टी के प्रतिनिधिमंडल को बांग्लादेश विजिट के लिए आमंत्रित किया है, जिसे फोर्टी स्वीकार कर लिया। अब जल्दी ही फोर्टी का प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश का दौरा करेगा। फोर्टी संरक्षक रफीक खान ने बांग्लादेश के उद्योगपतियों को बताया कि फोर्टी राजस्थान के सभी उद्योग और व्यापारिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है। आईबीसीसीआई और फोर्टी मिलकर दोनों देशों के व्यापार को बढ़ाने में एक- दूसरे की मदद कर सकते हैं। बांग्लादेशी टीम के लीडर अब्दुल अहमद ने कहा कि राजस्थान की मेहमाननवाजी के बारे में सुना था, लेकिन अब महसूस भी कर लिया। फोर्टी जैसे प्रभावशाली संगठन का साथ मिलने से बहुत सी व्यापारिक संभावनाओं को बल मिला है। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि भारत और बांग्लादेश पडौसी हैं। हम द्वीपक्षीय व्यापार के माध्यम से आपसी सम्बन्धों को और मजबूत कर सकते हैं। बांग्लादेश के गारमेंट और टैक्सटाइल सेक्टर की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान है। राजस्थान में भी गारमेंट और टैक्सटाइल प्रमुख उद्योग है। इसलिए राजस्थान और बांग्लादेश मिलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने निर्यात में इजाफा कर सकते हैं। फोर्टी वुमन विंग की उपाध्यक्ष नीलम मित्तल ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।
