

बारां,(राजेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ )। बारां शहर समेत जिले भर में अच्छी वर्षा की कामना को लेकर कृषि उपज मण्डी व्यापारियों द्वारा सात दिवसीय राजा इन्द्र हवन यज्ञ करवाया जा रहा है।
जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन शिव गणेश मंदिर धानमण्डी परिसर में मण्डी व्यापारियों द्वारा बारिश की कामना को लेकर किए जा रहे राजा इन्द्र हवन यज्ञ स्थल पर पहुंची। श्रीमती भाया द्वारा मंदिर परिसर में देव दर्शन किए तथा यज्ञस्थल पर विराजित एवं आव्हाहित देवी-देवताओं की पूजा की।
श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा मण्डी व्यापारियों के साथ विद्वान आचार्यो की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राजा इन्द्र हवन यज्ञ में आहूतियां देते हुए भगवान इन्द्र से बारां सहित हाडौती संभाग में बारिश करने की मंगल कामना की गई। श्रीमती भाया ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है तथा पूरी अर्थव्यवस्था अधिकांश कृषि पर ही निर्भर है। इस साल बरसात की कमी के चलते किसान भाई, व्यापारी वर्ग तथा आमजन सभी चिन्तित है।
श्रीमती भाया ने कहा कि बारां जिले में मण्डी व्यापारियों द्वारा इसके पूर्व भी बारिश की कामना को लेकर चार बार यज्ञ करवाए जा चुके है तथा यह मण्डी व्यापारियों का पांचवा यज्ञ है। उन्होनें कहा कि मण्डी व्यापारियों द्वारा अच्छी वर्षा की मंगल कामना को लेकर करवाए जा रहे सात दिवसीय राजा इन्द्र हवन यज्ञ से भगवान इन्द्र प्रसन्न होकर किसान भाईयों, व्यापारी वर्ग एवं आमजन को राहत प्रदान करे यही उनकी मंगल कामना है।
