-प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था
जोधपुर।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर मैं आयोजित होने वाले मेले का उद्घाटन आज सांय 6 बजे जिलाधीश महोदय हिमांशु गुप्ता,डीसीपी वेस्ट गौरव यादव के द्वारा किया जाएगा । इनके साथ मुख्य अतिथि के रूप में सर्वानंद जी महाराज हिंगलाज माता मंदिर,महेंद्र व्यास दुर्गा मंदिर,सीए प्रफुल्ल भंडारी समाजसेवी मौजूद रहेंगे । श्री पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान के साथ सचिव नरेंद्र गोयल,कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम राखेचा,उपाध्यक्ष शिवप्रसाद दहिया,दिनेश गोयल के साथ मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता रंजन दईया मौजूद रहेंगे । ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने यह भी बताया की मेले की सभी तैयारिओ को पूरा कर लिया गया है तथा कल से मुख्य अतिथियों के द्वारा मेले का उद्घाटन के साथ विधिवत रूप से मेला शुरु होगा । । तत्पश्चात राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा । मसूरिया बाबा रामदेव के मेले की तैयारीयो के लिए पीपा क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के कार्यकर्ता 24 घंटे भक्तो के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था कर रहे हैं तो पुलिस व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ रही ताकी सभी जातरू आसानी से अपने लोक देवता के दर्शन कर सके ।