108 कुंडीय महायज्ञ एवं रामचरित मानस आयोजन के पोस्टर का किया विमोचन
बीकानेर। शनिवार शाम को रामझरोखा कैलाश धाम में सीएम अशोक गहलोत पहुंचे और एक दिवसीय विष्णु यज्ञ की पूर्णाहुति में शामिल हुए। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि सीएम गहलोत ने परम पूज्य श्री सियारामजी गुरु महाराज की समाधि के दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पूज्य श्री रामदासजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। श्रीसरजूदासजी महाराज ने सीएम को 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक गंगाशहर भीनासर गोचर स्थल में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय महायज्ञ एवं रामचरित मानस पाठ आयोजन के बारे में जानकारी प्रदान की। महामंडलेश्वर ने बताया कि जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी के श्रीमुख से श्रीराम कथा सुनने का सौभाग्य बीकानेरवासियों को मिलने जा रहा है। लाखों श्रद्धालुओं व सैकड़ों संतों का आगमन होगा। आयोजन चर्चा के बाद सीएम गहलोत ने पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अशोक मोदी, शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, समाजसेवी त्रिलोकी कल्ला, बिशनाराम सियाग, श्रीभगवान अग्रवाल, डॉ. रामदेव अग्रवाल, डोटासरा, बीडी कल्ला, त्रिलोकी कल्ला, संरक्षक अंजना खत्री, संरक्षक अरविन्द मिढ्ढा, गणेश एडवोकेट, चांदमल भाटी, मनु सेवग, नवदीप बीकानेरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र हर्ष ने किया।